उत्तराखंड: सहकारिता, मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कहा कि, किसानों को जीरो प्रतिशत ऋण वितरण के लिए जल्द प्रदेश में मेले लगाये जाएंगे. सहकारी समितियों के पैक्स और बैंकों द्वारा दीन दयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण योजना में सामान्य लघु एवं सीमान्त तथा गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले कृषकों/ अकृषकों को कर्षि एवं कृषियेत्तर कार्यों हेतु व्यक्तिगत रूप से रू0 1.00 लाख एवं रू0 3.00 लाख तथा स्वयं सहायता समूहों को रू0 5.00 लाख तक ब्याज रहित ऋण की सुविधा प्रदान की गई.
आज सोमवार को मियांवाला देहरादून स्थित सहकारी निबंधक मुख्यालय सभागार में शाम 6 से 8 बजे तक हुई समीक्षा बैठक में डॉ रावत ने कहा कि, दीन दयाल उपाध्याय किसान कृषि ऋण योजना के अंतर्गत 6.40 लाख लाभार्थियों वह 2837 स्वयं सहायता समूह को 3630 करोड़ रुपए का ब्याज रहित ऋण वितरण किया गया.
किसानों की आय दोगुनी करने के उद्देश्य से यह सरकार का बहुत बड़ा काम है. राज्य सरकार पूरे प्रदेश में इस तरह के ऋण मेले आयोजित करेगी. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विधायको से टाइम लेकर इन ऋण मेलों को उनके विधानसभा क्षेत्र में लगाये। ताकि किसानो को मदद मिल सकें.
सहकारिता मंत्री डॉ रावत ने राज्य एवं जिला सहकारी बैंक में निक्षेप एवं वित्तीय वर्ष 2021-22 की समाप्ति पर लाभ / हानि की प्रगति / समीक्षा सी०बी०एस० स्वीच माइग्रेशन एवं डाटा सेन्टर की प्रगति के बारे में जानकारी ली गई.
राज्य सहकारी बैंक के एमडी नीरज बेलवाल ने बताया कि, बैंक एवं समितियों में एन०पी०ए० एवं वसूली की जा रही है. अल्मोड़ा डीसीबी ने 17 लाख 41 हज़ार एनपीए वसूला, जबकि ऊधम सिंह नगर डीसीबी ने 5 करोड़ 44 लाख रुपये एनपीए वसूले गए.