उत्तर प्रदेश

विधान परिषद की 2 सीटों पर वोटिंग शुरू, CM योगी ने मतदान किया

उत्तर प्रदेश: यूपी में विधान परिषद की दो MLC सीटों पर वोटिंग शुरू हो गई है. वोटिंग सुबह 9 बजे से शुरू होकर शाम 4 बजे तक चलेगी. शाम 5 बजे चुनाव का रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा. ये दोनों सीटें लक्ष्मण आचार्य के इस्तीफा देने और बनवारी लाल दोहरे के निधन से खाली हुई थीं. पहले दोनों सीटें भाजपा के पास थीं। जिस पर एक बार फिर भाजपा ने मानवेंद्र सिंह और पदमसेन को प्रत्याशी बनाया है.

CM योगी सुबह 9 बजे पूरे मंत्रिमंडल के साथ विधानसभा पहुंचे. तिलक हाल में उन्होंने वोट डाला। विधान परिषद के उपचुनाव में 20 साल बाद वोटिंग की स्थिति बनी है. इससे पहले 2002 में ऐसी स्थिति बनी थी, जब रालोद के मुन्ना सिंह चौहान के खिलाफ निर्दल प्रत्याशी यशवंत मैदान में थे. मुन्ना सिंह चौहान की जीत हुई थी. एक बार फिर से आज दोनों सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए भाजपा के प्रत्याशियों के खिलाफ सपा ने प्रत्याशी उतार दिए हैं.

विधान परिषद का उपचुनाव बहुमत के आधार पर किया जाता है. जिस पार्टी में विधानसभा के सदस्यों की संख्या ज्यादा होती है, वही जीत हासिल करता है. अगर वर्तमान स्थिति की बात करें तो उत्तर प्रदेश विधानसभा के 403 में से 274 सदस्य भाजपा के हैं। यानी कि दोनों ही सीटों पर एक बार फिर से भाजपा जीत हासिल करेगी.

गौरतलब है कि 403 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा के 255 तथा उसके सहयोगी अपना दल (एस) के 13 व निषाद पार्टी के छह सदस्य हैं. वहीं सपा के 109 और उसके सहयोगी रालोद के नौ सदस्य हैं. सुभासपा के छह, कांग्रेस व जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के दो-दो और बसपा के एक सदस्य हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *