उत्तर प्रदेश

31 जुलाई तक UP पुलिसकर्मियों की छुटियां रद्द, आगामी त्योहारों को देखते हुए लिया गया फैसला

उत्तर प्रदेश पुलिसकर्मियों की आज से लेकर 31 जुलाई तक छुटियां रद्द करने के आदेश जारी हुए हैं. डीजीपी ने इन आदेशों को सख्ती से पालन करने को भी कहा है.

आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए डीजीपी विजय कुमार ने पुलिसकर्मियों की छुटियां रद्द करने का आदेश जारी किया है. यह आदेश एडीजी जोन, पुलिस कमिश्नर, आईजी रेंज और जिलों के पुलिस कप्तान को भी भेजे गए हैं.

इस आदेश में बताया गया है कि आगामी बकरीद, कांवड़ यात्रा, श्रावण शिवरात्रि और मोहर्रम को देखते हुए 26 जून से 31 जुलाई तक पुलिसकर्मियों को किसी तरह की छुट्टी नहीं दी जाएगी. यह अहम फैसला सरकार ने त्योहारों के दौरान शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए लिया है.

किसी भी विशेष परिस्तिथि में अवकाश लेने के लिए वरिष्ठ अधिकारीयों की अनुमति लेनी पड़ेगी. डीजीपी विजय ने इन आदेशों का सख्ती से पालन कराने को कहा है.

यूपी सरकार ने पुलिसकर्मियों की छुट्टियों पर रोक लगा दी है. इसके साथ ही आपराधिक छवि वाले लोगों पर भी कड़ी नजर रखी जाएगी. जिलों के चौराहों पर सख्त सुरक्षा नियमों का पालन किया जाएगा। पुलिस सीसीटीवी कैमरों की मदद से पैनी नजर रखेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *