उत्तर प्रदेश: नोएडा-ग्रेटर नोएडा की एक्वा लाइन मेट्रो और नोएडा-दिल्ली के बीच ब्लू लाइन मेट्रो वाले पैसेंजरों को सेक्टर-51 और सेक्टर-52 बीच पैदल यात्रा कर स्टेशन आना-जाना करना पड़ रहा है. बुधवार को नोएडा मेट्रो ने 4 हफ्ते बाद ई-रिक्शा की सुविधा शुरू की लेकिन चंद घंटों बाद ही उसे दोबारा बंद कर दिया.
ट्रैफिक पुलिस ने नए रूट पर ई-रिक्शा चलाने की लिखित मंजूरी न होने के कारण रोक लगा दी. फिर एनएमआरसी की तरफ से मंजूरी के लिए सेक्टर-14ए ट्रैफिक पुलिस ऑफिस में आवेदन किया गया.
दोनों स्टेशन के बीच नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (एनएमआरसी) ने 10 ई-रिक्शे चलवा रखे थे. जिस वॉकवे रूट पर ई-रिक्शे चल रहे थे, अब वहां नोएडा प्राधिकरण दोनों स्टेशन के बीच स्काईवॉक बनवा रहा है. स्काईवॉक के काम के चलते यह रास्ता पूरी तरह टूटा हुआ है. इस वजह से यहां पर 24 मई से ई-रिक्शे चलना बंद हो रखे हैं.
खासतौर से भीषण गर्मी के दौरान बुजुर्ग और बच्चों को अधिक परेशानी हो रही है. इसको देखते हुए बुधवार से फिर रिक्शे चलाने का निर्णय लिया गया था. गौरतलब है कि दोनों स्टेशन के बीच नोएडा अथॉरिटी स्काईवॉक बनवा रही है. पहले से बने वॉकवे और ई-रिक्शा के ट्रैक को तोड़ दिया गया है. इसके चलते एनएमआरसी ने दोनों स्टेशन के बीच यात्रियों के आवागमन के लिए फ्री में दी जाने वाली ई-रिक्शा की सुविधा रोक दी थी.