उत्तर प्रदेश

नोएडा से ग्रेनो वेस्ट मेट्रो योजना को नए सिरे से PMO बैठक में बनाने के निर्देश

नोएडा: नोएडा से ग्रेनो वेस्ट को मेट्रो से जोड़े जाने वाली योजना को कैबिनेट से जल्द मंजूरी की उम्मीद अभी कम है. इसकी वजह है कि दिल्ली से आ रही ब्लू लाइन और एक्वा लाइन मेट्रो को आपस में जोड़े जाने की योजनाओं पर सहमति नहीं बन पाना. NMRC को नए सिरे से इस योजना को बनाने के निर्देश दिल्ली में हुई PMO बैठक में दे दिए गए हैं.

दिल्ली में पीएमओ स्तर पर एनएमआरसी, डीएमआरसी और शहरी विकास मंत्रालय के अधिकारियों की बैठक हुई. इस बैठक में ब्लू लाइन को एक्वा लाइन से जोड़ने पर चर्चा की गई. NMRC अधिकारियों द्वारा बैठक में बताया गया की ब्लू लाइन के सेक्टर-52 व नोएडा-ग्रेनो के बीच चल रही एक्वा लाइन सेक्टर-51 स्टेशन को जोड़ने के लिए एफओबी/स्काईवॉक का निर्माण कार्य किया जा रहा है. दोनों स्टेशन के बीच की दूरी करीब 400 मीटर की है. इसके बन जाने पर ग्रेनो वेस्ट की तरफ जाने वाले यात्रियों को कोई परेशानी नहीं होगी.

यात्री आसानी से ब्लू और एक्वा लाइन के बीच की दूरी तय कर सकेंगे. NMRC के इस प्रस्तुतीकरण पर केंद्रीय मंत्रालय के अधिकारीयों ने असहमति जताई. मंत्रालय द्वारा बताया गया कि इन सेक्टरो के बीच छोटा स्टेशन या कॉमन प्लेटफार्म बनाकर एक्वा लाइन को सीधे प्लेटफार्म से जोड़ा जा सकता है. इस लाइन को जोड़े जाने संबंधी दोनों तरफ से अलग-अलग अपने-अपने तर्क दिए जाने से कोई सहमति नहीं बन पाई. NMRC अधिकारियों का कहना है की नया स्टेशन बनाना आसान नहीं है. जबकि मंत्रालय के अधिकारीयों का इससे अलग मत है. अधिकारियों के बीच की इस असहमति के कारण अब देखना यह होगा कि इस क्षेत्र के लोगों को मेट्रो की इस योजना का लाभ कब तक मिल सकेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *