रामपुर: आयकर विभाग की टीम ने पिछले माह पूर्व मंत्री आजम खां के घर तीन दिन तक छापेमारी की थी। उनके करीबियों के घरों पर भी जांच पड़ताल की थी। शुक्रवार को फिर आयकर भाग की टीम रामपुर पहुंच गई। अपर पुलिस अधीक्षक संसार सिंह ने बताया कि फोर्स मांगा गया है, जो उपलब्ध करा दिया गया है। शहर कोतवाली क्षेत्र में नवाब गेट के पास आजम खान के करीबी ठेकेदार फरहत खां के यहां छापेमारी की गई है, जबकि गंज थाना क्षेत्र में घेर नज्जू खां मुहल्ले में ठेकेदार असद के घर टीम पहुंची है। असद मूल रूप से संभल का रहने वाला है। फिलहाल घर के भीतर से किसी को बाहर आने और बाहर से किसी शख्स को भीतर जाने की अनुमति नहीं है। IT रेड के चलते इलाके में तरह तरह की चर्चाएं चल रही हैं। मिलक के स्टेशन रोड निवासी एक ठेकेदार के यहां पर बरेली से इनकम टैक्स की टीम आई है। सुबह 9:00 बजे टीम ठेकेदार के घर पर पहुंची। अभी भी टीम ठेकेदार के घर के अंदर कागजों को छानबीन कर रही है।
उत्तर प्रदेश
रामपुर में आजम खां के करीबियों के घर आयकर विभाग की छापेमारी; पुलिस की टीम भी मौजूद
- by Krishna Kumar
- October 27, 2023