उत्तर प्रदेश: नोएडा में भी 18 और 19 को तेज हवा के साथ बारिश के आसार हैं. गुरुवार को आए चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का असर नोएडा-ग्रेनो में 18 और 19 जून को नजर आ सकता है. मौसम विभाग के अनुसार, दोनों दिन तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार हैं. वहीं, गुरुवार को शहर का अधिकतम तापमान 38 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
मौसम विशेषज्ञ ने बताया कि चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का असर शहर में 18 और 19 जून को नजर आएगा. इन दिनों 25 से 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने के साथ जोरदार बारिश हो सकती है. आगे के दिनों में गर्मी से काफी हद तक राहत रहेगी. सप्ताह भर बारिश की संभावना के चलते शहर का अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा सकता है.
राजस्थान में भी तूफान का असर दिखाई देना शुरू हो चुका है तेज़ हवाओं के साथ बारिश शुरू हो चुकी है, प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने के लिए अगाह कर दिया गया है.