उत्तर प्रदेश

सहारनपुर के युवा उद्यमी ऋण वितरण समारोह में पहुंचे सीएम योगी, 582 युवा को उद्यमियों लोन बांटे

उत्तर प्रदेश: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को सहारनपुर दौरे पर पहुंचे. जहां उन्होंने मां शाकंभरी देवी विश्वविद्यालय के नवनिर्मित भवन का निरीक्षण किया और जनमंच सभागार में आयोजित मुख्यमंत्री युवा उधमी अभियान कार्यक्रम में शिरकत की.

सीएम योगी ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान एवं अन्य योजनाओं के अंतर्गत 582 युवा उद्यमियों और 310 स्वयं सहायता समूहों को ऋण के चेक वितरण किए. सीएम योगी ने 49 करोड़ का ऋण वितरित किया और देश में डबल इंजन सरकार की उपलब्धियां और उद्देश्य गिनाए.

इस दौरान उन्होंने पूर्व की सपा सरकार पर भी तंज कसते हुए कहा कि उनकी सरकार ने “वन डिस्ट्रिक्ट, वन माफिया” दिया और हमारी सरकार ने वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट दिया है. युवाओं को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि हस्तशिल्पी पहले भी थे, लेकिन पिछली सरकारों ने उनके लिए कुछ नहीं किया. सपा प्रमुख अखिलेश यादव का नाम लिए बगैर उन्होंने कहा कि जब प्रदेश का मुखिया 12 बजे उठता है, तो तैयार होने में 2 बजे लगेंगे. इंटरव्यू, पिकनिक और दोस्तों के साथ समय बीतेगा. जनता तरसती थी और उनके गुर्गे प्रदेश को बर्बाद करते थे.

उन्होंने हर जिले में “वन डिस्ट्रिक्ट, वन माफिया” दिया था, लेकिन हमने “वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट” दिया है. जिन लोगों ने महाकुंभ पर सवाल उठाए, वे भी डुबकी लगाकर चले गए. सीएम योगी ने आगे कहा कि महाकुंभ में किसी ने टैक्सी सर्विस की, किसी ने फोटोग्राफी की तो किसी ने नाव चलाकर पैसे कमाए. मैंने एक चाय वाले से पूछा कि तुम कितना कमा लेते हो, उसने कहा कि मैं 50 से 60 लाख रुपए कमा लेता हूं. उनमें से कुछ लोग ऐसे भी थे जो सिर्फ सवाल पूछना चाहते थे लेकिन, भीड़ को देखने के लिए खुद ही डुबकी लगाने चले गए.

सीएम योगी ने अपने संबोधन में कहा कि महाकुंभ ने उत्तर प्रदेश को विश्व में अलग पहचान दिलाई है. महाकुंभ का आयोजन सिर्फ उत्तर प्रदेश ही कर सकता है. दुनिया में किसी और के बस की बात नहीं है. 66 करोड़ लोगों को एक जगह संगम में डुबकी लगाने का मौका मिला. छेड़छाड़, लूट, अपहरण की कोई घटना नहीं हुई. जो भी आया अभिभूत होकर गया. उत्तर प्रदेश के इस गौरव से दुनिया अभिभूत है.

सीएम योगी ने पूर्व की सरकारों को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि यह वही राज्य है जहां 2017 से पहले कोई उद्योग लगाना नहीं चाहता था. लोग डर के मारे भाग जाते थे. यूपी के अंदर कस्बे खाली हो रहे थे. किसानों के ट्यूबवेल से मोटर चोरी हो रही थी. जब तक व्यापारी घर वापस नहीं आ जाता था, तब तक परिवार चिंतित रहता था. लेकिन 8 साल में बेटी, व्यापारी, सब सुरक्षित हैं. हां, माफिया और माफिया के गुर्गे जरूर असुरक्षित हैं. जो उनके आका थे, वे हैरान हैं कि ऐसा कैसे हो गया?

जनपद सहारनपुर का जिक्र करते हुए सीएम योगी ने कहा कि 8 साल पहले सहारनपुर को अच्छा शहर नहीं माना जाता था. लेकिन, आज यह स्मार्ट सिटी बनने की ओर बढ़ रहा है. सीएम युवा उद्यम योजना के तहत उनकी सरकार युवाओं को बिना ब्याज के ऋण दे रही है. योजना के अंतर्गत लिए गए ऋण का आपको ब्याज नहीं देना होगा, सिर्फ मूलधन देना होगा. समय पर लोन का भुगतान कर दिया जाएगा तो बाद में 10 लाख तक का लोन और मिल जाएगा.

सहारनपुर के वुड कार्विंग की तारीफ करते हुए सीएम योगी ने कहा कि यहां के शिल्पकार और कारीगर विश्व स्तर पर काम कर रहे हैं. उनके हाथों में हुनर है, उसका सही इस्तेमाल नहीं हो रहा था. सीएम योगी ने कहा कि सरसावा एयरपोर्ट के लिए नए विमान मंगवाए गए हैं, जिनके आते ही जल्द ही सहारनपुर से उड़ानें शुरू हो जाएंगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *