गाजियाबाद: लंबे इंतजार के बाद भाजपा ने महानगर और जिलाध्यक्ष के नामों की घोषणा कर दी है. वरिष्ठ भाजपा नेता मयंक गोयल को गाजियाबाद महानगर की कमान सौंप गई है. गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन स्थित निजी होटल में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा चुनाव अधिकारी सिद्धार्थ नाथ सिंह ने महानगर अध्यक्ष पद के लिए मयंक गोयल के नाम की घोषणा की. इस दौरान गाजियाबाद के सांसद अतुल गर्ग, मुरादनगर विधायक अजीत पाल त्यागी समेत पार्टी के वरिष्ठ नेता और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे.
नवनियुक्त महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल ने कहा, “आज अपने प्रदेश अध्यक्ष, संगठन मंत्री, मुख्यमंत्री, सभी हमारे भाजपा के वरिष्ठ नेता, विधायक, सांसद, महापौर समेत सभी जनप्रतिनिधि और यहां के संगठन के जिला अध्यक्ष सभी कार्यकर्ता भाई बहनों का धन्यवाद करता हूं कि एक सामान्य कार्यकर्ता पर आपने विश्वास किया है.” भाजपा महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल ने कहा, “भाजपा सामूहिक नेतृत्व की पार्टी है. जिस प्रकार पूर्व अध्यक्षों द्वारा अपनी जिम्मेदारियां का निर्वहन किया गया है ठीक उसी प्रकार पार्टी द्वारा दी गई जिम्मेदारी को पूर्ण करने का हर संभव प्रयास करूंगा.
मयंक गोयल ने कहा प्रदेश नेतृत्व द्वारा जो भी समय-समय पर जिम्मेदारियां सौंपी जाएगी, उन तमाम जिम्मेदारियां को पूर्ण करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा. विधान परिषद चुनाव की अब हम तैयारी शुरू कर देंगे. प्रदेश स्तर से जो भी कार्यक्रम जारी होंगे उसको धरातल पर मजबूती के साथ उतारने का हम प्रयास करेंगे. मयंक गोयल ने कहा के परिवार से समाज सेवा के संकल्प मिले हैं. सबको एक साथ लेकर हम आगे बढ़ेंगे. बता दे, भाजपा द्वारा मयंक गोयल को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में विभिन्न जिम्मेदारियां दी जा चुकी हैं. क्षेत्रीय मंत्री, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष, जिला प्रभारी हापुड़, जिला प्रभारी मेरठ समेत कई जिम्मेदारियां निभा चुके हैं.