उत्तर प्रदेश

श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर 30, वर्षों बाद बन रहा अद्भुत योग, इन राशियों पर होगी लड्डू गोपाल की विशेष कृपा

ग्रेटर नोएडा: श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व पूरे भारत वर्ष के विभिन्न भागों में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. माना जाता है. की इसी दिन भगवान श्रीकृष्ण ने इस धरती पर जन्म लिया था. हिन्दू धर्म में इस पर्व का विशेष महत्व होता है.

इस दिन श्रद्धालुगण भगवान श्रीकृष्ण के बाल स्वरूप की धूमधाम से पूजा-आराधना करते हैं. रंग बिरंगे वस्त्रों से भगवान श्रीकृष्ण का शृंगार करते हैं. व माखन और अन्य 36, प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाते हैं. भाद्रपद की कृष्ण पक्ष अष्टमी तिथि को बाल गोपाल का जन्म हुआ था. इस साल श्री कृष्ण जन्माष्टमी का व्रत 6,और 7 सितंबर को पड़ रहा है.

30 वर्ष के बाद बन रहा है ये संयोग

6, सितंबर को दोपहर 3:37 बजे अष्टमी तिथि का आरंभ हैं. और इसका समापन 27 सितंबर शाम 4:14 बजे होगा. बताया जा रहा है की इस बार की श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर ग्रहों व नक्षत्रों का विशेष संयोग बन रहा है. इसी दिन रोहिणी नक्षत्र का निर्माण हो रहा है, और माना जाता है की श्रीकृष्ण भगवान का जन्म भी इसी नक्षत्र में हुआ था.

इसके साथ-साथ सवार्थ सिद्धि और रवि योग भी बन रहा है. वहीं चंद्रमा वृषभ राशि में विराजमान रहेंगे. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार करीब 30 वर्षों के बाद ऐसा अद्भुत संयोग बन रहा है. जो व्रत के महत्व को और भी बढ़ा रहा है. इसका असर सभी जातकों पर होगा, लेकिन इस जन्माष्टमी के पर्व पर कुछ राशियों पर लड्डू गोपाल की विशेष कृपा बरसेगी. ये है वो लकी राशियाँ:-

कर्क राशि

कर्क राशि के जातकों पर भगवान श्रीकृष्ण की इस वर्ष विशेष कृपा बरसेगी. विधि-विधान के साथ पूजा-आराधना करने पर लाभ होगा, मनोकामनाएं पूरी होगी. मृत्यु के बाद मोक्ष प्राप्ति का आशीर्वाद मिलेगा. राधारानी और श्रीकृष्ण की एक साथ पूजा-आराधना करें.

सिंह राशि

इस वर्ष की श्रीकृष्ण जन्माष्टमी सिंह राशि के जातकों के लिए शुभ साबित होगी.व तरक्की के प्रबल योग बन रहे हैं. लड्डू गोपाल की कृपा से सभी कार्यों में सफलता मिलेगी.

वृषभ राशि

वृषभ राशि के जातकों को इस वर्ष भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. लड्डू गोपाल की कृपा से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होगी. जरूरतमंदों को दान करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *