नासिक: नासिक के त्र्यंबकेश्वर (Trimbakeshwar Nashik) में जारी विवाद को नया मोड़ देते हुए एक महंत ने शुक्रवार को दावा किया कि त्र्यंबकेश्वर मंदिर (Trimbakeshwar Mandir) के पास एक प्रमुख दरगाह (मकबरे) के नीचे एक हिंदू मंदिर मौजूद है. अखिल भारतीय संत समिति (महाराष्ट्र) के नेता महंत अनिकेत शास्त्री ने तर्क दिया है कि हजरत पीर सैयद गुलाब शाहवाली बाबा की दरगाह (Hazrat Peer Syed Gulab Shahwali Baba Dargah) दरअसल बाबा गोरखनाथ के नाथ संप्रदाय की एक गुफा (Cave of Baba Gorakhnath Nath sect) पर बनी है. महंत शास्त्री ने मीडियाकर्मियों से कहा, वहां भगवान गणेश, अन्य देवताओं और प्रतीकों सहित कई हिंदू मूर्तियां हैं. हम मांग करते हैं कि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (Archaeological Survey of India) यहां एक उचित सर्वेक्षण करे और सच्चाई सामने लाए.
इतिहासकारों से यह जानकारी मिलने का दावा करते हुए उन्होंने यह संकेत दिया कि सभी समुदायों के लोगों द्वारा पूजनीय दरगाह कथित तौर पर नाथ संप्रदाय के एक पुराने मंदिर को गिराकर बनाई गई थी.
दरगाह में वार्षिक ‘उर्स’ के दौरान त्र्यंबकेश्वर मंदिर (Trimbakeshwar Mandir) में ‘धूप’ दिखाने की सदियों पुरानी प्रथा के बदले में महंत शास्त्री ने गुरुवार को मस्जिदों में हनुमान चालीसा का पाठ करने का आह्वान किया था.
महाराष्ट्र की सभी खबरें यहां पढ़ें…
सरकार द्वारा नियुक्त एसआईटी मामले की जांच के लिए शुक्रवार को त्र्यंबकेश्वर मंदिर (Trimbakeshwar Temple) पहुंची जो इस तीर्थस्थल में कथित झड़पों के बाद 13 मई को सुर्खियों में आया. एसआईटी दरगाह के अधिकारियों से भी मुलाकात करेगी.
इस बीच, मुंबई में राज्य कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक संजय सक्सेना से मुलाकात की और त्र्यंबकेश्वर मंदिर तथा राज्य के विभिन्न हिस्सों में हाल ही में हुई सांप्रदायिक झड़पों पर चर्चा की.
पटोले ने उनसे जानना चाहा कि पुलिस घृणा फैलाने वाले बयान देने वाले राजनीतिक नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज क्यों नहीं कर रही है या कोई कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है, जैसा कि हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिया है – विशेष रूप से सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के खिलाफ.
पिछले एक सप्ताह में अकोला, अहमदनगर और फिर नासिक में अलग-अलग कारणों से सांप्रदायिक दंगे हुए हैं. हालांकि त्र्यंबकेश्वर में स्थानीय लोगों और पुलिस ने इस बात से इनकार किया है कि 13-14 मई को कथित तौर पर वहां कोई हिंसा या झड़प हुई थी. तब से शहर में स्थिति सामान्य बनी हुई है.