शिमला: शिव बावड़ी में हुए भीषण लैंडस्लाइड में आज भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. इस हादसे के 11वें दिन भी लोगों को बाहर निकाले का काम किया जा रहा है. एनडीआरएफ ने आज यानी गुरुवार को 18 वां शव बरामद किया. वहीं, जानकारी के अनुसार अभी दादा-पोती की तलाश जारी है.
याद ही होगा आपको कि 12-13 अगस्त को शिमला में भारी बारिश से क्या तबाही मची थी. शिमला के शिव मंदिर में भूस्खलन इमारत पूरी तरह से बह गया. जिसमें कई लोगों की मौत हो गई है. वहीं. ये हादसा इतना भयावह था कि अभी भी यानी की 11वें दिन भी सर्च अभियान जारी है.
वहीं, इस हादसे के बाद शिव मंदिर में बचाव कार्यों की निगरानी के लिए खुद सीएम सुक्खू वहां पहुंचे थे. उन्होंने तुरंत ही लोगों की जान बचाने के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ काम करवाया. साथ ही कहा कि सरकार फंसे हुए लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. आखिरी उम्मीद तक काम किया जाएगा और जितनी जिंदगी बचा सकते हैं, उन्हें बचाएंगे.