शिमला: विद्या भारती द्वारा हिमाचल प्रदेश के शिमला में आयोजित उत्तर क्षेत्रीय योगासन प्रतियोगिता में शाहदरा स्थित डी.ए.वी. नं. 1 विद्यालय के तीनों विद्यार्थी – ओम कुमार (कक्षा दसवीं ‘बी’), निशांत (कक्षा आठवीं ‘ए’) एवं अविनाश पाण्डेय (कक्षा दसवीं ‘बी’) ने अपने अद्वितीय योग कौशल का प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया. इस विजय के साथ ही विद्यालय ने न केवल अपना नाम रोशन किया बल्कि तीनों विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली अखिल भारतीय प्रतियोगिता में भाग लेने का गौरव भी अर्जित किया.
प्रतियोगिता में ऐतिहासिक सफलता के पीछे योगाचार्य राकेश शास्त्री जी एवं हिमांशु देशवाल जी का मार्गदर्शन और बच्चों की कठोर साधना रही. दोनों शिक्षकों के निर्देशन में विद्यार्थियों ने अनुशासन, नियमित अभ्यास और निरंतर परिश्रम को जीवन का हिस्सा बनाया, जिसका परिणाम इस प्रतिष्ठित उपलब्धि के रूप में सामने आया. विद्यालय प्रशासन, शिक्षकगण और अभिभावकों ने इस सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि यह उपलब्धि पूरे शाहदरा जनपद के लिए गर्व का विषय है.

प्रतियोगिता के विजेता छात्र अब राष्ट्रीय प्रतियोगिता में विद्यालय और क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करेंगे. समाज के विभिन्न वर्गों, क्षेत्रवासियों, विद्यालय परिवार एवं शिक्षकगण ने बच्चों और योगाचार्य राकेश शास्त्री जी तथा हिमांशु देशवाल जी को इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर हार्दिक बधाई दी. सभी ने आशा व्यक्त की कि यह विद्यार्थी आने वाले समय में देशभर के मंच पर भी अपनी प्रतिभा का परचम लहराएँगे और योगासन की परंपरा को अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुँचाने में योगदान देंगे. यह सफलता विद्यालय के लिए गौरव का प्रतीक है.

