उत्तराखंड: गुरुवार को देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में प्रदेश मंत्रिमंडल की अहम बैठक संपन्न हुई. धामी कैबिनेट ने कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगाई. साथ ही बैठक में आगामी विधानसभा सत्र के 6 सितंबर से 12 सितंबर तक देहरादून में किए जाने का भी फैसला हुआ.
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ओलिंपिक खेलने या वर्ल्ड लेवल पर मेडललाने वालों को खेल, पुलिस विभाग, युवा कल्याण, वन, माध्यमिक शिक्षा और परिवहन विभाग में मिलेगी नौकरी.
विभिन्न खेलों में दमदार प्रदर्शन पर 6 विभागों में 150 पदों पर आउट ऑफ टर्म नौकरी दी जाएगी. पिछले 8-9 साल में अच्छा प्रदर्शन करने वालों को भी वन टाइम मौका। खेल नीति के तहत 2000 से 5400 ग्रेड पे रहेगा.
प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने वालों का आधा किराया माफ होगा. सरकार उसकी प्रतिपूर्ति देगी. जहां भी उत्तराखंड रोडवेज की बस जाती होंगी वहां इसका लाभ मिलेगा.
प्रांतीय रक्षक दल के कल्याण कोष में राशि जमा होती है. इसके लिए नई नियमावली आएगी. अंशदान में बदलाव किया गया. 2014-15 से लेकर 21-22 तक का वार्षिक लेख सदन में रखने पर मंजूरी.
उत्तराखंड इंफ्रास्ट्रक्चर एन्ड इन्वेस्टमेंट डेवलपमेंट बोर्ड का एक्ट बनेगा. अगले विधानसभा सत्र में आएगा. सभी विभाग के साथ मिलकर पीपीपी प्रोजेक्ट आसानी से होंगे. प्रोजेक्ट अप्रूव होने के बाद 50% से अधिक या 10 करोड़ की बढ़ोतरी पर मुख्य सचिव के स्तर से होगा.