देश: चंद्रयान-3 के बाद इसरो ने अंतरिक्ष के क्षेत्र में एक और बड़ी छलांग लगा ली है। इसरो ने आदित्य एल 1 मिशन को सफलता पूर्वक लॉन्च कर दिया है. आदित्य एल 1 मिशन आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा में सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से लांच किया गया. इस दौरान वैज्ञानिकों के साथ कई बड़े नेता और अन्य लोग वहां पर मौजूद थे.
आदित्य एल1 मिशन के लॉन्च के बाद सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र में तालियां बजने लगीं। लॉन्चिंग के 127 दिनों बाद यह अपने पॉइंट L1 तक पहुंचेगा. इस पॉइंट पर पहुंचने के बाद Aditya-L1 बेहद अहम डेटा भेजना शुरू कर देगा. लॉन्च होने के बाद 16 दिनों तक आदित्य-L1 धरती के चारों तरफ चक्कर लगाएगा, इस दौरान पांच ऑर्बिट मैन्यूवर होंगे, ताकि सही गति मिल सके.