उत्तराखंड

नहीं थम रहा डेंगू का कहर, मरीजों की संख्या पहुंची 724, देहरादून से आ रहे सबसे अधिक मामले

उत्तराखंड: प्रदेश में डेंगू का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. दिन पर दिन डेंगू के मरीजों का आंकड़ा बढ़ रहा है. प्रदेश में अभी तक डेंगू का सबसे ज्यादा प्रकोप पांच जिलों में हैं. इसमें से सबसे अधिक मामले राजधानी देहरादून से सामने आए हैं.

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार बीते गुरुवार को बुखार से पीड़ित 32 मरीजों की एलाइजा जांच के बाद डेंगू की पुष्टि हुई है. बता दें अभी तक पांच जिलों में डेंगू के मरीजों की कुल संख्या 724 हो गई है. इसमें से देहरादून और हरिद्वार जिले में 12-12, नैनीताल जनपद में सात, ऊधमसिंह नगर जिले में एक मामला मिला है.

स्वास्थ्य विभाग ने इन सभी जिलों के सीएमओ को डेंगू मरीजों के उपचार के लिए अलग से वार्ड आरक्षण के साथ प्लेटलेट्स की उपलब्धता रखने के निर्देश दिए हैं. बता दें अभी तक देहरादून जिले से 458 मामले, हरिद्वार से 103, नैनीताल से 103, पौड़ी से 50, उधम सिंह नगर से छह और नैनीताल जनपद से चार मामले सामने आए हैं.

ऐसे करें डेंगू से बचाव

  • डेंगू से बचाव के लिए आप पूरे बांह के कपड़े पहनें। बता दें कि डेंगू का मच्छर दिन के उजाले में ही काटता है इसलिए इस समय अपना बचाव करना ज्यादा जरूरी है। आपने हाथ-पैरों को ढकना ना भूलें।
  • अपने घर के आस-पास पानी जमा ना होने दें। कहीं भी पानी जमा हो तो उसे तुरंत साफ कर दें।
  • पानी कि टंकियों को पूरी तरह से ढक कर रखें।
  • कूलर में अगर पानी है तो इसमें किरासन तेल डालें जिससे कि मच्छर पनप ना पाये।
  • मच्छरों को दूर करेने के लिए मच्छरदानी का उपयोग करें।
  • मच्छरों से बचने के लिए आप मस्कीटो रिपेलेंट जैसे- स्प्रे, मैट्स, कॉइल्स आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • मच्छर हमेशा गहरे रंग की तरफ आकर्षित होते हैं। इसलिए हल्के रंग के कपड़े पहनने से आप मच्छरों से बच सकते हैं।
  • अपने घर के किचन, बाथरूम के सिंक और वॉश बेसिन में बिल्कुल भी पानी जमा न होने दें। इन सभी की कम से कम हफ्ते में एक बार अच्छी तरह से सफाई करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *