हेल्‍थ-लाइफस्‍टाइल

शुगर की चपेट में आनी वाली है दुनिया की बड़ी आबादी, चिंता पैदा करती है ये नई स्‍टडी

Worldwide 1 3 billion people expected to suffer from diabetes by 2050 diabetes, diabetes symptoms, diabetes in hindi, diabetes treatment, diabetes wikipedia, diabetes patient, diabetes mellitus, diabetes type 2, diabetes type 1, diabetes meaning

नई दिल्ली : वर्तमान में दुनियाभर में 50 करोड़ लोग मधुमेह (Diabetes) से पीड़ित हैं और अगले 30 साल में हर देश में मधुमेह पीड़ितों की संख्या में इजाफा होने का अंदेशा है जो दोगुनी होकर 1.3 अरब तक पहुंच सकती है. ‘द लैंसेट’ में प्रकाशित एक नए विश्लेषण में यह दावा किया गया है..

मुख्य लेखक एवं यूनिवर्सिटी ऑफ वाशिंगटन के स्कूल ऑफ मेडिसिन में इंस्टीट्यूट फॉर हेल्थ मेट्रिक्स एंड इवैलुएशन (आईएचएमई) में मुख्य शोध विज्ञानी लियान ओंग ने कहा, ‘‘जिस गति से मधुमेह के मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है वह न केवल चिंताजनक है बल्कि दुनिया में प्रत्येक स्वास्थ्य प्रणाली के लिए चुनौतीपूर्ण भी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *