दिल्‍ली-एनसीआर हेल्‍थ-लाइफस्‍टाइल

नोएडा-ग्रेटर नोएडा में अभी कैसे हैं Covid 19 के हालात, घट रहे या बढ़ रहे है कोरोना के मामले, जानें

situation of covid 19 Live Updates in Noida Greater Noida are cases of corona decreasing or increasing

नोएडा: नोएडा में कोरोना के केस (Covid 19 Cases in Noida Update) लगातार घट रहे है. विगत 24 घंटे में 1304 सैंपल की जांच के बाद 43 नए मरीज सामने आए है. वहीं 91 मरीज ठीक हुए है. सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 243 हो गई है. 17 मरीज अस्पताल में भर्ती है और नए मरीजों में एक बच्चा भी पाजीटिव है जिसकी उम्र 18 साल से कम है. सीएमओ डॉक्टर सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि भर्ती मरीजों के सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि कोरोना के मरीजों की संख्या कम हो रही है. इसका मतलब ये नहीं कि कोरोना संक्रमण बढ़ नहीं सकता. लापरवाही कतई न करें, कोविड नियमों का पालन (follow covid rules) किया जाए ताकि संक्रमण पर ब्रेक लगाया जा सके.

उन्होंने बताया कि भर्ती मरीजों में किसी का ऑक्सीजन स्तर कम नहीं हो रहा है. उन्हीं मरीजों को भर्ती किया गया है जिनके घर में होम आइसोलेशन की व्यवस्था नहीं है. वहीं कंट्रोल रूम से लगातार होम आइसोलेशन में इलाज करा रहे लोगों पर नजर रखी जा रही है. इसके अलावा जिन मरीजों की दिक्कत हो रही है वो टोल फ्री नंबर 18004192211 पर फोन कर समस्या बता सकते है.

मेडिकल एक्सपर्ट्स के अनुसार, नए सब वैरिएंट के लक्षण काफी हद तक ओमीक्रॉन (Covid 19 Omicron) के पिछले वैरिएंट्स जैसे ही हैं. तेज बुखार, खांसी, गले में खराश, बदन दर्द, सिर में दर्द, सर्दी जैसे लक्षण आम हैं. सूंघने और टेस्ट करने की क्षमता नहीं जाती और जा भी सकती है. राहत की बात यह है कि ज्यादातर मरीज घर पर सिर्फ आराम करके ठीक हो जा रहे हैं.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *