उत्तराखंड देश हेल्‍थ-लाइफस्‍टाइल

उत्‍तराखंड में 14 फिक्स डोज कॉम्बिनेशन दवाओं पर लगा प्रतिबंध, खांसी-सिरदर्द-बुखार-बदन दर्द जैसी आम दवाइयां शामिल, पढ़ें लिस्‍ट

Uttarakhand 14 fixed dose combination medicines Banned common medicines cough headache fever body ache included read list

देहरादून : केंद्र सरकार ने 14 फिक्स डोज कॉम्बिनेशन (Fixed dose combination medicines Ban) दवाओं की बिक्री पर रोक लगा दी है. इन दवाओं पर उत्तराखंड (Uttarakhand) में भी प्रतिबंध लगा दिया गया है. इन एफएससी दवाओं का अब न उत्पादन होगा और न ही बेचा जा सकेगा. प्रतिबंधित दवाओं में खांसी सिरदर्द बुखार बदन दर्द के साथ ही कोडीन और मेंथोल जैसे सीरप भी शामिल हैं. केंद्र सरकार ने 14 फिक्स डोज कॉम्बिनेशन (एफडीसी) दवाओं की बिक्री पर रोक लगा दी है.

उत्तराखंड के औषधि नियंत्रण (Drug Control of Uttarakhand) ताजबर सिंह जग्गी ने बताया कि केंद्र सरकार के प्रतिबंध के तहत राज्य में भी इस बाबत आदेश जारी कर दिया गया है. सभी मेडिकल स्टोर को इन दवाओं को तत्काल वापस करने के निर्देश दिए गए हैं.

उन्होंने बताया कि बाजार में दवाओं की बिक्री न हो यह रविवार से ही सुनिश्चित किया जाएगा. विभाग के अनुसार इन दवाओं में से कई का इस्तेमाल नशे के लिए भी किया जा रहा था.

इन दवाओं पर लगा प्रतिबंध :-

निमेसुलाइड पैरासिटामोल

डिसपर्सिबल टैब

एमोक्सोलीन, ब्रोमहेक्साइन

फोल्कोडाइन, प्रोमेथेजीन

क्लोरफेनिरेमाइन मेलिएट, डीक्ट्रोमेथोरफेन, गुआफेनेसिन,

अमोनियम क्लोराइड, मेंथोल अमोनियम क्लोराइड, ब्रोमहेक्साइन, डेक्सट्रोमेथोर्फान क्लोरफेनिरेमाइन मेलिएट, कोडीन सीरप

ब्रोमक्साइन, डीक्ट्रोमेथोरफेन, अमोनियम क्लोराइड,मेंथोल

डीक्ट्रोमेथोरफेन, क्लोरफेनिरेमाइन मेलिएट, गुआफेनेसिन,

अमोनियम क्लोराइड

पैरासिटामोल, ब्रोमहेक्साइन, फेनइलफ्राइन,

क्लोरफेनिरेमाइन, गुआफेनेसिन

सेलबुटामोल, ब्रोमहेक्साइन

क्लोरफेनिरेमाइन, कोडीन फास्फेट, मेंथोल सीरप

फिनटोएन, फिनोबाबीर्टोन सोडियम

अमोनियम क्लोराइड, सोडियम साइट्रेट, क्लोरफेनिरेमाइन

मेलिएट, मेंथोल सीरप

सल्बुटामोल, हायड्रोक्सीथाइल थियोफिललाइन, ब्रोमहेक्साइन.

Ban on 14 fixed dose combination medicines in Uttarakhand :

nimesulide paracetamol

dispersible tab

amoxolin, bromhexine

pholcodine, promethazine

Chlorpheniramine Maleate, Dextromethorphan, Guaifenesin,

Ammonium Chloride, Menthol Ammonium Chloride, Bromhexine, Dextromethorphan Chlorpheniramine Maleate, Codeine Syrup

Bromoxin, Dextromethorphan, Ammonium Chloride, Menthol

Dextromethorphan, Chlorpheniramine Maleate, Guaifenesin,

ammonium chloride

Paracetamol, Bromhexine, Phenylephrine,

chlorpheniramine, guaifenesin

salbutamol, bromhexine

chlorpheniramine, codeine phosphate, menthol syrup

Phentoen, Phenobarbitone sodium

Ammonium Chloride, Sodium Citrate, Chlorpheniramine

Meliate, menthol syrup

Salbutamol, Hydroxyethyl Theophylline, Bromhexine.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *