दिल्ली: बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह के खिलाफ आंदोलन से पीछे हटने की खबरों का खंडन करते हुए पहलवानों ने अब बड़ी धमकी दे दी है. ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगाट ने कहा है कि अगर नौकरी इंसाफ के रास्ते में बाधा बनती दिखी तो उसको त्यागने में हम दस सेकेंड का वक्त भी नहीं लगाएंगे.
पहलवानों ने बृज भूषण सिंह पर उत्पीड़न और यौन शोषण का आरोप लगाते हुए उनकी गिरफ्तारी की मांग की है. सोमवार को ये खबर आई कि उन्होंने अपनी शिकायत को वापस ले लिया है लेकिन इसके बाद रेसलर्स ने कहा कि हम इस लड़ाई से पीछे नहीं हटेंगे और इसमें अगर हमारी नौकरी बाधा बनती है तो हम इसका त्याग कर देंगे.
पहलवान साक्षी मलिक ने लोगों को अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने के लिए फिर से काम शुरू करने की बात कहने के घंटों बाद भारतीय रेलवे के साथ अपनी सरकारी नौकरी छोड़ने की धमकी दी है. साक्षी मलिक बजरंग पुनिया, विनेश फोगट और अन्य पहलवानों के साथ मिलकर एक महीने से अधिक समय से भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही हैं.
बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगाट ने ट्विटर के जरिए कहा कि हमारे मेडलों को 15-15 रुपए के बताने वाले अब हमारी नौकरी के पीछे पड़ गये हैं. हमारी जिंदगी दांव पर लगी हुई है, उसके आगे नौकरी तो बहुत छोटी चीज है. अगर नौकरी इंसाफ के रास्ते में बाधा बनती दिखी तो उसको त्यागने में हम दस सेकेंड का वक्त भी नहीं लगाएंगे। नौकरी का डर मत दिखाइए.