लखनऊ : उत्तर प्रदेश के लखनऊ मौसम विभाग द्वारा कई जिलों में येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है. उत्तर प्रदेश में इस समय 42 से डिग्री तापमान बना हुआ है. राजस्थान के कुछ जिलों में प्रशासन ने स्कूल, कॉलेज, और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रखने के निर्देश दिए हैं. वहीं, जिलों में राहत कैंप तीन दिन के लिए स्थगित कर दिए हैं. मौसम विभाग ने प्रदेश में आने वाले तीन घंटों के लिए सतर्कता बरतने को कहा है.
लखनऊ के मौसम वैज्ञानिक मो. दानिश द्वारा संभावना जताई गई है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की बारिश हो सकती है. इन दोनों राज्यों में छिटपुट बारिश की सम्भावना जताई गई है.
उत्तर प्रदेश के इन जिलों में अलर्ट जारी किया गया है
गौतम बुद्ध नगर,मेरठ गाजियाबाद, बुलंदशहर, हापुड़, बागपत, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, बिजनौर,मुरादाबाद, रामपुर, अमरोहा, संभल, बरेली, बदायूं, पीलीभीत, शाहजहांपुर, आगरा, मथुरा फिरोजाबाद, मैनपुरी, फर्रूखाबाद अलीगढ़, एटा, हाथरस, औरैया,कासगंज, इटावा में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.