अमरोहा: विद्यायक महेंद्र सिंह खड़गवंशी एवं महाराष्ट्र व गोवा प्रभारी व पूर्व विधानसभा दिल्ली प्रत्याशी श्री दीपक सिंघला ने दिनांक 27/04/2022 को वीरलेश संसार अखिल भारतीय रजि0 NGO द्वारा बनाए जा रहे वृद्ध-अनाथ घर एवं गोशाला का भूमिपूजन किया गया था. जिसमेें संस्था के कार्यकर्त्ता दिल्ली निवासी व स्थानीय ग्रामवासियों ने सैकड़ों की संख्या में भाग लेकर भूमि पूजन कार्यक्रम को जन सभा में परिवर्तित कर दिया गया था.
इस अवसर पर प्रभु प्रसादम गौशाला वृद्ध-अनाथ आश्रम के भूमिपूजन के इस कार्यक्रम में अतिथि सर्व श्री डा. अतुल गुप्ता, प्रदीप गुप्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष व्यापारी एकता समिति संस्थान, डा. रमेश गुप्ता उपाध्यक्ष, पवन गुप्ता, सुभाष चन्द बोस ;लालाजीद्ध डालचन्द डाली, मयंक अग्रवाल सुपुत्र श्री रोहित अग्रवाल, भागीरथ, सतीश वर्मा, कुन्ती वर्मा, नानक चन्द अध्यक्ष एस/टी वेलफेयर एसोसियशन, प्रेम प्रकाश, महेन्द्र सिंह ,दीपक कसाना, धर्मवीर सेटी, मनोज शर्मा, रितेश चतुर्वेदी, विवेक जैन, श्री राजेन्द्र सिंह ब्लाक प्रमुख, श्री धर्मपाल, जिला पंचायत, गोविन्द सिंह पूर्व सदस्य जिला पंचायत, रोहतास कुमार शर्मा पूर्व चेयरमैन नगर पालिका, अरविन्द शर्मा लेखपाल रियासत अली ग्राम प्रधान, श्री ओमकार सिंह व अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा भाग लिया गया था.
मंच संचालन श्री उत्तम सिंह व समरोह की व्यवस्था सर्व श्री शेर सिंह, हुकुम सिंह व टीका राम द्वारा बड़े ही सुज्जित व कुशलता के साथ की गई जिसकी सभी के द्वारा प्रशंसा की. एवं श्री उत्तम सिंह ने मंच का संचालन कर सभी श्रोताओं को मंत्र-मुग्ध कर दिया. सभी अतिथियों का विभिन्न प्रतीकोें के साथ आदर सत्कार किया गया, विधायक श्री महेन्द्र सिंह ये खड़गवंशी वीरलेश संसार के उदे्श्यों की चर्चा करते हुए हाईवे से आश्रम तक आ रही सड़क के निर्माण का वायदा किया गया व सभी प्रकार के सहयोग का आश्वासन देते हुए कार्यकत्ताओं का मनोबल बढ़ाया. श्री दीपक सिंघला ने कहा कि यह अनूठा और पहला संस्थान बनेगा जिसमें गौमाता के उपचार के साथ वृद्ध-अनाथ बच्चों का पालन-पोषण, स्वास्थ्य व शिक्षा की पूर्ण व्यवस्था की जायेगी. बड़े हुए बालिका/बालकों के विवाह की भी व्यवस्था की जायेगी.
श्री प्रदीप गुप्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष व्यापारी एकता समिति संस्थान ने ग्राम वासियों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि गांव की महिलाओं और किसानों की आय बढ़ाने के लिए गौमूत्र/गोबर के उत्पाद बनाए जायेगे व शहद का उत्पादन किया जायेगा. अन्त में संस्थापक/अध्यक्ष श्रीअरविन्द सक्सेना ने ग्राम वासियों, माननीय विधायक श्री महेन्द्र सिंह खड़गवंशी, श्री दीपक सिंघला व दिल्ली से आये सभी गणमान्य व्यक्तियों, ग्रामवासियों का अभिनन्दन आभार प्रकट किया. संस्थापक/अध्यक्ष अरविन्द सक्सेना द्वारा अब बताया गया है की वीरलेश संसार अखिल भारतीय रजि० NGO द्वारा बनाए जा रहे वृद्ध-अनाथ घर एवं गोशाला का कार्य अगर लोगों का सहयोग इसी प्रकार मिलता रहा तो वर्ष 2024 के अंत तक कार्य पूर्ण होने की उम्मीद है.