दिल्‍ली-एनसीआर

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज एमपी के शहडोल में, जनजातीय समुदाय से करेंगे चर्चा

दिल्‍ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज मध्य प्रदेश के शहडोल दौरे पर आज रहे हैं. वे यहां लालपुर में राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन, पीवीसी आयुष्मान कार्ड वितरण अभियान का शुभारंभ और सिकल सेल जेनेटिक स्टेट्स कार्ड का वितरित भी करेंगे.

इसके बाद वे शहडोल जिले के पकरिया गांव में स्वयं सहायता समूहों के अग्रणी व्यक्तियों, जनजातीय समुदाय, पेसा कानून समितियों और गांव फुटबाल क्लब के कप्तानों से भी बात करेंगे. 27 जून को मौसम खराब होने की वजह से प्रधानमंत्री का शहडोल दौरा स्थगित हो गया था.

प्रधानमंत्री पीवीसी आयुष्मान कार्ड वितरण योजना का शुभारंभ करेंगे. देश में पहली बार प्रदेश में 3 करोड़ 57 लाख आयुष्मान हितग्राहियों को डिजिटल आयुष्मान कार्ड का वितरण किया जा रहा है. प्रधानमंत्री द्वारा योजना के शुभारंभ के बाद ग्राम पंचायत और नगरीय निकाय स्तर पर जन-प्रतिनिधियों की उपस्थिति में पीवीसी आयुष्मान कार्ड वितरित किए जाएंगे.

इसके लिए पंचायत स्तर पर आयुष्मान ग्राम सभा होगी, जिसमें आयुष्मान हितग्राहियों के नाम पढ़े जाएंगे। नगरीय निकायों में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लाइव प्रसारण की व्यवस्था की गई है.

पकरिया में आयोजित कार्यक्रम यदि डोम के अंदर होता है तो इसकी भी तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है. डोम के अंदर ही जनजातीय रंग देने की तैयारी है. पीएम मोदी डोम के भीतर ही जनजातीय समुदाय के साथ भोज करेंगे और सदस्यों से संवाद स्थापित करेंगे. इसके लिए खाट, जमीन पर बैठ के भोज करने के लिए पीढ़ा समेत अन्य व्यवस्था की गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *