दिल्ली : रोजगार मेले के तहत प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार को करीब 71 हजार नवनियुक्त कर्मियों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे. ये नियुक्तियां केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों के साथ-साथ राज्य सरकारों व केंद्र शासित प्रदेशों में भी हो रही हैं. इस मौके पर पीएम मोदी युवाओं को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित भी करेंगे.
पीएमओ ने बयान जारी कर बताया है कि यह रोजगार मेला देश भर में 45 स्थानों पर आयोजित किया जाएगा. देशभर से चुने गए ये नए कर्मी भारत सरकार के तहत विभिन्न पदों पर अपनी सेवाएं देंगे. पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपगे और रोजगार पाने वाले युवाओं को पीएम मोदी संबोधितक भी करेंगे.
PMO ने बताया कि सभी मंत्रालय और विभाग मिशन मोड में खाली पड़ी रिक्तियों को भरने की दिशा में काम कर रहा है. रोजगार मेले का यह संस्करण देश भर में 22 राज्यों के 45 कंद्रों पर आयोजित किया जाएगा. हर मंत्रालय में नियुक्तियों और रिक्तियों को भरने की निगरानी खुद केंद्रीय मंत्रियों द्वारा की जा रही है. पीएम मोदी ने इस साल 10 लाख युवाओं को नौकरी देने का वादा किया है. इस दिशा में सरकार जोर-शोर से काम कर रही है.
पीएमओ ने कहा कि रोजगार मेला, रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में एक कदम है. रोजगार मेला रोजगार सृजन में उत्प्रेरक के रूप में कार्य करेगा और युवाओं को उनके सशक्तिकरण और राष्ट्रीय विकास में भागीदारी के लिए सार्थक अवसर प्रदान करेगा.