दिल्‍ली-एनसीआर

लाल किले से नॉन स्टॉप 90 मिनट बोले PM मोदी, कहा- अगले साल मैं फिर आऊंगा

दिल्‍ली: देशभर में 15 अगस्त को आज 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के लाल किले की प्राचीर से लगातार 10वीं बार राष्ट्रीय ध्वज फहराया. इसके बाद पीएम मोदी ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए लगातार नॉन स्टॉप 90 मिनट तक भाषण दिया।

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में 2047 तक देश को विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य रखा. पीएम मोदी ने अपने भाषण के आखिर में कहा कि अगले साल वह फि से आएंगे और लाल किले पर तिरंगा लहराएंगे.

पीएम मोदी ने कहा, ”अगली बार 15 अगस्त को इसी लाल किले से मैं आपको देश की उपलब्धियां, आपके सामर्थ्य, आपके संकल्प, उसमें हुई प्रगति, उसकी सफलता और गौरवगान… पूरे आत्मविश्वास से आपके सामने प्रस्तुत करूंगा.

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, 2019 में, प्रदर्शन के आधार पर, आपने मुझे एक बार फिर आशीर्वाद दिया…अगले पांच साल अभूतपूर्व विकास के हैं. 2047 के सपने को साकार करने का सबसे बड़ा स्वर्णिम क्षण आने वाले पांच साल हैं। अगले साल, इसी समय 15 अगस्त को इसी लाल किले से मैं देश की उपलब्धियों और विकास को आपके सामने रखूंगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *