दिल्‍ली-एनसीआर

प्रधानमंत्री मोदी ग्रीस से सीधे पहुंचे ISRO मुख्‍यालय, चंद्रयान-3 के वैज्ञानिकों से की मुलाकात

दिल्‍ली: चंद्रयान-3 की सफलता पर ISRO के वैज्ञानिकों को बधाई देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेंगलुरूपहुंच चुके हैं. दो देशों की यात्रा पूरी करने के बाद प्रधानमंत्री दिल्ली न जाकर सीधे बेंगलुरू पहुंचे. सुबह करीब 6 बजे उनका विमान HAL एयरपोर्ट पर लैंड हुआ.

पीएम मोदी ने बेंगलुरू एयरपोर्ट से बाहर आते ही जय जवान, जय विज्ञान, जय अनुसंधान का नारा दिया. एयरपोर्ट से पीएम मोदी सीधा ISRO मुख्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने चंद्रयान 3 की पूरी टीम से मुलाकात की और उन्हें बधाई दी.

पीएम मोदी ने एयरपोर्ट से बाहर आकर बीजेपी कार्यकर्ताओं और लोगों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने जय जवान, जय विज्ञान, जय अनुसंधान का नारा भी दिया. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि जो दृश्य मुझे आज बेंगलुरु में दिख रहा है, वही मुझे ग्रीस में भी दिखाई दिया. जोन्हासबर्ग में भी दिखाई दिया.

पीएम मोदी ने कहा कि मैं जब विदेश में था तो मैंने तय किया कि भारत जाऊंगा तो पहले बेंगलुरु जाऊंगा. सबसे पहले उन वैज्ञानिकों को नमन करूंगा. मैंने ही मुख्यमंत्री, उपमुख्यंत्री और गवर्नर साहब को बोला था कि आप लोग मत आइए. मैं सिर्फ वैज्ञानिकों से मिल कर निकल जाऊंगा. उनको प्रोटोकॉल निभाने से मना किया था. हालांकि, कांग्रेस ने फिर भी पीएम मोदी पर निशाना साधा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *