दिल्‍ली-एनसीआर

ग्रेनो वेस्ट: इरोज़ सम्पूर्णम सोसायटी में मनाया गया भव्य होली महोत्सव, महिलाओं, बच्चों ने मस्त माहौल में की मस्ती

ग्रेटर नोएडा: वेस्ट एरोज सम्पूर्णम सोसाइटी में होली महोत्सव के आयोजन किए गये. इन कार्यक्रमों का आयोजन सोसायटी में बनी होली कमेटीयों द्वारा किया गया. जिसमे सोसायटी के लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया व भरपूर बनें मस्त माहोल का आंनद लिया एवं भाईचारा का संदेश दिया.

सोसायटी में आयोजित होली महोत्सव में सोसायटी के बच्चों, महिलाओं, युवाओं , बुजुर्गो, ने दिल खोलकर मस्त माहौल का आनंद लिया. सोसायटी के कुछ लोगों द्वारा किए गए डांस ने पुरे माहौल को मंत्रमुग्ध कर दिया.

विशेषकर सोसायटी की महिलाओं व बच्चों ने डीजे की धमाकेदार धुनों पर थिरकते हुए होली के मनमोहक गीतों की गूंज एवं रंगों की बरसात ने माहौल को मनमोहक बना दिया.

सोसायटी में फागुन माह की संध्या पर सोसायटी की वंदना कपूर एवं आरती जी द्वारा भव्यता व श्रद्धा के साथ भगवान श्री खाटू श्याम जी महाराज की भजन संध्या का आयोजन किया. हारे के सहारे बाबा श्याम हमारे की मधुर गूँज से पूरा संपूर्णम परिसर भक्तिमय हो उठा. भजन संध्या की शुरुआत बाबा की पालकी के साथ हुई, जिसमें संपूर्णम के निवासियों ने श्रद्धा भाव से बाबा के जयकारे लगाए.

राधा-कृष्ण की दिव्य झाँकी व फूलों की होली के रंग और सुगंध ने सोसायटी के माहौल को भक्तिमय और आनंदमय बना दिया. मधुर भजनों की स्वर लहरियों के बीच भक्तजन मंत्रमुग्ध हो गए. “श्याम तेरा क्या कहेना…” जैसे भजनों पर श्रद्धालु झूमे. भजन संध्या के दौरान जब बाबा के चरणों में पुष्प अर्पित किए गये.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *