दिल्‍ली-एनसीआर

बृजभूषण पर दिल्ली पुलिस की फाइनल रिपोर्ट शीघ्र,खेल मंत्री का बातचीत के लिए न्योता

दिल्‍ली: रेसलर्य और WFI पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण विवाद में नई संसद भवन के सामने 28 मई को हंगामे और पहलवानों की FIR सामने आने के बाद गृह मंत्रालय एक्टिव हुआ. 4 जून को गृहमंत्री अमित शाह के घर बजरंग विनेश और साक्षी मलिक ने उनसे मुलाकात की जो 2 घंटे चली.

पुलिस ने सभी लोगों से लखनऊ में पूछताछ की है. इसके अलावा गोंडा में बृजभूषण शरण सिंह के स्टाफ और नौकरों से पूछताछ हुई है. इस बीच सरकार भी सक्रिय नजर आ रही है. खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने एक बार फिर से पहलवानों को इस मसले पर चर्चा के लिए बुलाया है. अनुराग ठाकुर ने मंगलवार देर रात को ट्वीट किया, ‘सरकार पहलवानों से उनके मुद्दों पर बात करना चाहती है. मैंने एक बार फिर से पहलवानों को बातचीत के लिए बुलाया है.

पांच दिनों से इस मामले में दिल्ली पुलिस की चुप्पी से माना जा रहा है कि पुलिस जल्द कोई बड़ा निर्णय लेने जा रही है. तभी जांच संबंधी तथ्यों को अत्यंत गोपनीय रखा जा रहा है. ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि कोई ऐसी जानकारी पहलवानों को न मिल जाए जिससे वे फिर से आंदोलन तेज कर सकें और पुलिस अपनी रणनीति में पिट जाए.

हालांकि बजरंग, विनेश और साक्षी ने साफ किया है कि वह अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए नौकरी पर लौटे हैं, लेकिन इंसाफ के लिए उनकी लड़ाई जारी रहेगी. इस पूरे विवाद की वजह से भाजपा के अंदर भी बेचैनी है. BJP का एक बड़ा धड़ा बृजभूषण सिंह के खिलाफ कार्रवाई के पक्ष में है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *