दिल्‍ली-एनसीआर

दिल्ली पुलिस ने पहलवानों को दी क्लीन चिट, रेफ़री बोले कुछ तो हुआ था गलत

दिल्‍ली: दिल्ली पुलिस ने हेट स्पीच मामले में आंदोलनरत पहलवानों को क्लीन चिट दे दी है. दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को कहा है कि पहलवानों के खिलाफ हेट स्पीच से जुड़ा कोई मामला नहीं बनता है.

दिल्ली पुलिस ने पटियाला हाउस कोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट दाखिल कर दी है. कोर्ट ने रिपोर्ट को रिकॉर्ड में ले लिया है। अपनी रिपोर्ट में पुलिस ने कहा है कि जंतर-मंतर पर हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान आंदोलनरत पहलवानों ने किसी अभद्र भाषा का प्रयोग नहीं किया है. जांच के दौरान ऐसे सबूत नहीं मिले हैं जिससे पता चलता हो कि पहलवानों ने अभद्र भाषा का प्रयोग किया है.

पुलिस ने इसको लेकर शिकायतकर्ता द्वारा प्रस्तुत वीडियो क्लिप का हवाला देते हुए अपनी स्टेट्स रिपोर्ट में लिखा है कि, प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ विवादित नारा कुछ सिख प्रदर्शनकारियों ने लगाया था. पिछले दिनों भारतीय कुश्ती महासंघ के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों ने जंतर-मंतर पर धरना दिया था.

इस दौरान दर्ज एक शिकायत में पहलवानों पर आरोप लगाया गया था कि उन्होंने धरना प्रदर्शन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया था. कोर्ट ने इस मामले पर दिल्ली पुलिस से स्टेटस रिपोर्ट मांगी थी.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *