दिल्ली की नई शराब नीति केस की आंच अब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तक पहुंच चुकी है. इसी मामले में दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पहले ही गिरफ्तार हो कर जेल की हवा खा रहे हैं. अब केंद्रीय एजेंसी सीबीआई दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल से पूछताछ कर रही है. सीबीआई की अरविंद केजरीवाल से हो रही पूछताछ को लेकर राजधानी की राजनीति गरमाई हुई है.
आम आदमी पार्टी दफ्तार के साथ-साथ सीबीआई मुख्यालय पास आप के सैकड़ों नेता-कार्यकर्ता विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शन कर रहे इन लोगों में से कई को पुलिस ने हिरासत ने भी लिया है. आप की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार पार्टी के 7 सांसद, 32 विधायक, 70 पार्षद सैकड़ों नेता-कार्यकर्ता को हिरासत में लिया गया है.
केजरीवाल से पूछताछ को लेकर सीबीआई हेड क्वॉर्टर और केजरीवाल के आवास के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. सीएम ने कहा कि आज मुझे सीबीआई ने बुलाया है. थोड़ी देर में घर से निकलूंगा. जब कुछ गलत किया ही नहीं तो छुपाना क्या? ये लोग बहुत ताकतवर हैं। इधर मामले में कई विपक्षी दल केजरीवाल के साथ हैं, तो बीजेपी केजरीवाल पर लगातार हमले कर रही है.