दिल्‍ली-एनसीआर

₹200 रसोई गैस सिलेंडर सस्ता होने से बड़ी राहत, उज्ज्वला योजना लाभार्थियों को ₹400 की राहत

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने रक्षाबंधन के मौके पर रसोई गैस उपभोक्ताओं को तोहफा दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में आम लोगों को महंगाई से राहत देते हुए घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 200 रुपये कम करने की घोषणा की गई. उज्ज्वला लाभार्थियों को 400 रुपये का फायदा होगा क्योंकि, उन्हें पहले से 200 रुपये सब्सिडी मिल रही है.
सरकार की ओर से जारी बयान के अनुसार, फैसले से देशभर में करोड़ों उपभोक्ताओं को फायदा मिलेगा.

आंकड़ों के अनुसार, देश में 9.6 करोड़ प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लाभार्थियों सहित 31 करोड़ से अधिक घरेलू रसोई गैस उपभोक्ता हैं. पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी ने कहा कि रसोई गैस के दाम में कटौती का उद्देश्य आम लोगों को राहत देना है. इस निर्णय के बाद उम्मीद की जा रही है कि त्योहारों पर सरकार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में भी कटौती कर सकती है.

LPG गैस सिलेंडर की कीमतों में पिछले 6 महीने में कोई बड़ी कटौती नहीं हुई थी. अगस्त महीने की पहली तारीख को दिल्ली में घरेलू रसोई गैस की कीमत 1103 रुपए थी. वहीं, मुंबई में भाव 1102.50 रुपए, कोलकाता में 1129 रुपए और चेन्नई में 1118.50 रुपए है. मार्च 2023 के बाद से घरेलू गैस सिलेंडर (LPG Gas Cylinder price) की कीमतों में कोई भी बदलाव नहीं हुआ था. वहीं, कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कई बार बदलाव किया जा चुका है.

अनुराग ठाकुर ने कहा कि कैबिनेट के इस फैसले के बाद उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को कुल 400 रुपये की सब्सिडी मिलेगी. आपको बता दें कि उज्ज्वला योजना के तहत देशभर में 9 करोड़ 60 लाख परिवारों को गैस कनेक्शन दिया गया है. उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के खाते में 400 रुपये आएंगे। यानी उन्हें सिलेंडर 703 रुपये का पड़ेगा. यानी उज्ज्वला कस्टमर्स के लिए 400 रुपये की सब्सिडी और अन्य ग्राहकों के लिए 200 रुपये की सब्सिडी मिलेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *