दिल्ली: विधानसभा चुनाव के नतीजे आने से ठीक एक दिन पहले भ्रष्टाचार से जुड़े एक आरोप की जांच के लिए भ्रष्टाचार निरोधक शाखा हरकत में आ गई है. इस मामले की जांच के आदेश के बाद एसीबी की टीम अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंचीं. हालांकि टीम को अंदर नहीं जाने दिया गया. लेकिन अरविंद केजरीवाल के वकीलों ने उनसे लीगल नोटिस मांग लिया. लीगल नोटिस नहीं था. अरविंद केजरीवाल के आवास परिषद में टीम बैठी हुई है. अरविंद केजरीवाल से पूछताछ के लिए अंदर नहीं जा सकी है. एसीबी की टीम लीगल नोटिस लेने के बाद ही अरविंद केजरीवाल से पूछताछ कर सकेगी. कोठी नंबर 5 फिरोजशाह रोड पर अरविंद केजरीवाल के आवास पर वकीलों की टीम मौजूद है.
दरअसल, गुरुवार को आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने आरोप लगाया था कि पार्टी के प्रत्याशियों को भाजपा खरीदना चाहती है और एवज में 15-15 करोड रुपए ऑफर दे रही है. इस सनसनीखेज आरोप के बाद पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी और वह भाजपा पर जमकर बरसे. चुनाव नतीजे आने से पहले इस तरह के आरोप को लेकर भाजपा नेताओं ने कहा कि यह हार की बौखलाहट है. साथ ही आरोप को बेबुनियाद बताया. शुक्रवार सुबह भाजपा के नेता विष्णु मित्तल ने इस संबंध में उपराज्यपाल से शिकायत की और उन्हें जांच करने की मांग की. उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने भी हरकत में आकर तुरंत मामले की जांच एसीपी को सौंप दी.
#WATCH | A team of Anti Corruption Bureau (ACB) arrives at the residence of AAP national convener Arvind Kejriwal after Delhi LG’s principal secretary writes to the chief secretary to conduct an ACB Inquiry on allegations of bribes offered to MLAs of the Aam Aadmi Party pic.twitter.com/yt2ZMW5ZH3
— ANI (@ANI) February 7, 2025
एसीबी ने आम आदमी पार्टी नेताओं द्वारा लगाए गए आप की जांच के लिए तीन टीमें बनाई, जिसमें से एक टीम शुक्रवार दोपहर 2बजे के करीब अरविंद केजरीवाल के घर उनसे पूछताछ के लिए पहुंची. हालांकि टीम के पास नोटिस नहीं होने से टीम को अंदर नहीं जाने दिया गया. उधर, आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने जो आरोप लगाए थे, जिन मोबाइल नंबर से विधायक के पास फोन आया था, सबूत देने के लिए खुद एसीबी दफ्तर पहुंचे हैं, जहां उनसे भी पूछताछ की जा रही है.
बता दें कि चुनाव परिणाम आने से ठीक पहले आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह द्वारा लगाए गए उक्त आरोप के बाद पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी एक्स पर लिखा था कि कुछ एजेंसीज दिखा रही हैं कि गाली गलौज पार्टी की 55 से ज़्यादा सीट आ रही हैं. पिछले दो घंटे में हमारे 16 उम्मीदवारों के पास फ़ोन आ गए हैं कि “आप” छोड़ के उनकी पार्टी में आ जाओ, मंत्री बना देंगे और हर एक को 15-15 करोड़ देंगे. अगर इनकी पार्टी की 55 से ज़्यादा सीटें आ रहीं हैं तो हमारे उम्मीदवारों को फ़ोन करने की क्या ज़रूरत है? ज़ाहिर तौर पे ये फ़र्ज़ी सर्वे करवाये ही इसलिए गए हैं ताकि ये माहौल बनाकर कुछ उम्मीदवारों को तोड़ा जा सके. पर गाली गलौज वालों, हमारा एक भी आदमी नहीं टूटेगा.
#WATCH | Delhi | On AAP National convener Arvind Kejriwal's allegation, BJP MP Manoj Tiwari says, "… We are taking the allegations of horse trading seriously and the party would have already filed a complaint about it. What is the basis of these allegations? BJP will not… pic.twitter.com/8zInaiyHna
— ANI (@ANI) February 7, 2025
उन्होंने आज अपने निवास पर पार्टी के सभी 70 प्रत्याशियों से बैठक भी की. आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा कि 16 से ज़्यादा लोगों को तोड़ने की कोशिश की गई है. हमने एक फ़ोन नंबर का खुलासा किया है. हम ACB दफ़्तर में शिकायत दर्ज कराने जा रहे हैं. ACB कार्रवाई करने की बजाय ड्रामा क्यों कर रही है? जांच के दौरान सारी बातें सामने आ जाएँगी. जो नंबर ज़ारी किया है, मैं BJP के दलालों से कहना चाहता हूँ कि उस एक पर तो एक्शन लेकर दिखाए.
बता दें कि आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह द्वारा प्रेस कांफ्रेंस करके भाजपा पर उनके विधायकों को खरीदने के आरोप को लेकर दिल्ली भाजपा की तरफ से मामले की जांच के लिए उपराज्यपाल को शिकायत दी गई है. भाजपा के प्रदेश महामंत्री विष्णु मित्तल ने उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को पत्र लिखकर आम आदमी पार्टी के आरोपों को लेकर एफआईआर दर्ज कर विस्तृत जांच करने का आदेश देने की मांग की है. वहीं भाजपा की शिकायत पर उपराज्यपाल ने संज्ञान लेते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो को मामले की जांच करने के आदेश दे दिए हैं.
उपराज्यपाल को लिखे पत्र में विष्णु मित्तल ने कहा, मैं भारतीय जनता पार्टी दिल्ली प्रदेश का महासचिव आपके संज्ञान में लाना चाहता हूं कि अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ सदस्य और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने 06.02.2025 को एक्स पर पोस्ट किए गए अपने ट्वीट के माध्यम से भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं कि आम आदमी पार्टी के सात विधायकों को भारतीय जनता पार्टी नेतृत्व से फोन आया है और उन्हें आम आदमी पार्टीछोड़ने और भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के लिए प्रत्येक को 15 करोड़ रुपये की पेशकश की गई है. अरविंद केजरीवाल और संजय सिंह द्वारा लगाए गए आरोप बहुत गंभीर प्रकृति के हैं और हम उनके आरोपों की गंभीर और तत्काल जांच की मांग करते हैं.