नोएडा: दस्तक अभियान के दौरान चिकनगुनिया के साथ-साथ मलेरिया के मरीजों का भी मिलना जारी हैं. जुलाई, अगस्त, सितंबर और अक्तूबर में मलेरिया व चिकनगुनिया के सबसे ज्यादा मरीज मिलते है अभियान में चिकनगुनिया के मिले मरीजों के रक्त के नमूने जांच के लिए भेजे जा रहे हैं. जिले में डेंगू और मौसमी बीमारियों के बाद अब लोगों को चिकनगुनिया बुखार परेशानियां पैदा कर सकता है।
जिले में दस्तक अभियान 17 जुलाई से 31 जुलाई तक चलेगा. 26 जुलाई तक चिकनगुनिया के 120 संदिग्ध मरीजों की सूचना मलेरिया विभाग को मिली है. मिले मरीजों में जोड़ों में दर्द, तेज बुखार, कंपकंपी के लक्षण मिल रहे हैं. चिकनगुनिया में इसी तरह के प्रमुख लक्षण पाए जाते हैं. जिले में शुक्रवार को मरीजों के नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं. शनिवार व रविवार अवकाश के कारण अन्य संदिग्ध मरीजों की जांच सोमवार से जारी रहेगी. डॉक्टरों को मरीजों की निगरानी करने के निर्देश दे दिए गए हैं. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को भी इस संबंध में जानकारी दें दी गई है. इन बीमारियों से ग्रस्त मरीज मिलने पर जिला अस्पताल सहित अन्य सामुदायिक केंद्रों में इलाज शुरू कर दिया जाएगा. सहायक जिला मलेरिया अधिकारी श्रुति वर्मा ने बताया कि चिकनगुनिया सहित अन्य मौसमी बीमारियों के मरीजों की जांच के निर्देश दें दिए गए हैं.