बिजनेस

अमिताभ बच्‍चन को इस छोटे से शेयर ने बनाया ‘करोड़पति’, 5 साल में मिला ‘छप्‍पर फाड़ रिटर्न’

amitabh bachchan 5x return on dp wires smallcap stock share market big b portfolio amitabh bachchan share portfolio, amitabh bachchan share, big b share portfolio, big b share, Amitabh Bachchan, DP Wires return, DP Wires 5 years return, share market return, 5x return in DP Wires, highest return stocks, how to earn from stock market

नई दिल्ली. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) एक छोटी कंपनी के शेयर में दांव लगाकर बंपर कमाई कर रहे हैं. उनके पोर्टफोलियो में शामिल एक छोटी कंपनी के शेयर ने बीते 5 साल में 5 गुना रिटर्न दिया है. दरअसल, साल 2017 में वायरिंग कंपनी डीपी वायर्स (DP Wires) का आईपीओ आया था. अमिताभ बच्चन ने इस आईपीओ में दांव लगाया था.

ऐस इक्विटी पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के पास नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में लिस्टेड डीपी वायर्स के 3,32,800 शेयर या 2.45 पर्सेंट हिस्सेदारी है. इस कंपनी का आईपीओ आने के बाद बिग बी ने इसके शेयरों में इन्वेस्टमेंट किया था. बिग बी के पास कंपनी के शेयर सितंबर 2018 से ही हैं.

अटल पेंशन योजना: जानें कैसे मिलेगी हर महीने ₹5000 पेंशन, क्‍या हैं शर्तें और कितना करना होगा निवेश

डीपी वायर्स के शेयर प्राइस में 4.87 गुना का उछाल आया है. कंपनी के शेयर 3 सितंबर 2018 को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में 74 रुपये के लेवल पर थे. बिजनेस टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बीते कारोबारी दिन यानी 3 मार्च 2023 को कंपनी के शेयर 359.85 रुपये के लेवल पर पहुंच गए हैं. इसी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 488.92 करोड़ रुपये पहुंच गया है. सितंबर 2018 में यह 100.40 करोड़ रुपये के स्तर पर था.

गौतम अडानी ने अपनी चार कंपनियों में बेची हिस्सेदारी, क्‍या होगा निवेशकों पर असर?

करीब पांच गुना रिटर्न देते हुए इस स्मॉलकैप शेयर ने बिग-बी को जोरदार कमाई कराई है. बीते एक साल की बात करें तो इसने लगभग 20 फीसदी का रिटर्न दिया है. बिग बी ने जब इन शेयरों में निवेश किया था तो उनका निवेश मूल्य करीब 2.5 करोड़ रुपये था, जो बढ़कर करीब 12 करोड़ रुपये हो गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

दो देशों के बीच बंटा भारत का ये गांव