उत्तराखंड

श्रीनगर डैम से छोड़ा पानी, हरिद्वार-ऋषिकेश में खतरे के निशान तक पहुंची गंगा

उत्तराखंड: प्रदेश भर में आज भी बारिश का सिलसिला जारी है. भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं नदियां भी उफान ओर है. बारिश के कारण अलकनंदा नदी का जल स्तर बढ़ गया है. जल स्तर बढ़ने के दृष्टिगत शासन ने चार जिलों के डीएम को सावधानी बरतने के निर्देश हैं.

श्रीनगर गढ़वाल के सीनियर मैनेजर शाहिद शेख ने बताया कि अलकनंदा नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण श्रीनगर डैम में करीब तीन हजार क्यूसेक अतिरिक्त पानी आने की आशंका है. जिसे देखते हुए राज्य आपदा परिचालन केंद्र ने चेतावनी जारी की है.

इसके बाद सुबह साढ़े नौ बजे डैम से पानी छोड़ा गया है. यह पानी साढ़े 10  बजे देवप्रयाग, साढ़े 12 बजे ऋषिकेश और करीब एक बजे हरिद्वार पहुंचेगा. जिसके चलते देवप्रयाग, ऋषिकेश और हरिद्वार में अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं.

राज्य आपदा परिचालन केंद्र ने मंगलवार को अलर्ट जारी करते हुए पौड़ी, टिहरी, देहरादून और हरिद्वार जनपद के जिलाधिकारियों को सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं. ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके.

शासन की ओर से किसी भी प्रकार की आपदा की सूचना के लिए 0135-2710335, 2664314, 2664315, 0135-2710334, 2664317, 1070, 9058441404 एवं 8218867005 टोल फ्री नंबर जारी किए गए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *