उत्तराखंड: उत्तरकाशी सुरंग हादसे में मंगलवार की सुबह एक अच्छी खबर आई है. सुरंग में फंसे श्रमिकों तक एंडोस्कोपी कैमरा पहुंचा दिया गया . कैमरे के जरिए श्रमिकों की तस्वीरें सामने आईं हैं. वहीं वॉकी टॉकी के जरिए श्रमिकों से बात भी हो रही है. रेस्क्यू दल ने श्रमिकों तक खिचड़ी भी पहुंचाई है.
रेस्क्यू दल को आज सुबह उस समय एक बड़ी सफलता मिली जब एंडोस्कोपिक फ्लेक्सी कैमरा सुरंग में फंसे मजदूरों तक पहुंचा दिया गया. इस कैमरे के जरिए सुरंग में फंसे श्रमिकों का वीडियो सामने आया है. श्रमिकों की पहचान भी की गई. इसके साथ ही उनसे कम्यूनिकेशन भी किया गया. वॉकी टॉकी के जरिए बात भी की गई.
वहीं सुरंग के अंदर फंसे मजदूरों के लिए रात खिचड़ी भेजी गई थी. श्रमिकों के लिए नाश्ता भी तैयार किया जा रहा है. यह नाश्ता भी उन्हें छह इंच के नए फूड पाइप से भेजा जाएगा. इससे श्रमिकों को बेहतर भोजन मिल पाएगा.
सुरंग में फंसे श्रमिकों को निकालने के लिए वर्टिकल ड्रिलिंग भी की जा रही है. सुरंग के ऊपर से ड्रिल हो रही है. उम्मीद है कि जल्द ही प्रभावित क्षेत्र में ड्रिल पहुंच जाएगी.
वहीं सुरंग में एंडोस्कोपी कैमरा पहुंचने के बाद सीएम धामी ने भी एक ट्वीट किया और इसकी जानकारी दी. सीएम धामी ने लिखा, सिल्क्यारा, उत्तरकाशी में निर्माणाधीन टनल में फँसे श्रमिकों की पहली बार तस्वीर प्राप्त हुई है. सभी श्रमिक भाई पूरी तरह सुरक्षित हैं, हम उन्हें शीघ्र सकुशल बाहर निकालने हेतु पूरी ताक़त के साथ प्रयासरत हैं.