उत्तराखंड

पूर्व सीएम हरीश रावत की बिगड़ी तबीयत, देहरादून के अस्पताल में भर्ती

उत्तराखंड: पूर्व सीएम हरीश रावत की अचानक तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद उन्हें देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा उनका हाल पूछने पहुंचे. पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की तबीयत बिगड़ने के कारण उन्हें दून के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनकी तबीयत बिगड़ने की खबर मिलते ही कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा मैक्स अस्पताल उनसे मिलने के लिए पहुंचे. बताया जा रहा है कि हरदा को पेट में दर्द और उल्टी की शिकायत बताई जा रही है.

आपको बता दें कि बीते दिनों हरीश रावत का एक्सीडेंट हो गया था. जिसके बाद से उन्हें कुछ दिक्कतें हो रही हैं. कुछ दिन पहले भी उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई. तब उन्हें हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट में भर्ती कराया गया था. जहां से रिकवर होने के बाद उन्हें छुट्टी दे दी थी.

हरीश रावत की तबीयत फिलहाल ठीक बताई जा रही है. डॉक्टरों का कहना है कि उनका स्वास्थ्य ठीक है. आज शाम तक उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी सकती है. वहीं अस्पताल में उनके शुभचिंतकों का तांता लगना शुरू हो गया है. बता दें कि, करीब एक महीने पहले ही हरीश रावत एक सड़क हादसे का भी शिकार हो गए थे. उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई थी. इस हादसे में वो बाल-बाल बचे थे. एक्सीडेंट के वक्त वो कार की आगे की सीट पर बैठे थे. उनको अंदरुनी चोटें आईं थी. जिसके बाद उन्हें जौली ग्रांट अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां दो दिन इलाज के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *