रुड़की : उत्तराखंड (Uttarakhand) के रुड़की (Roorkee) में सोमवार शाम सड़क पर जमकर हंगामा हुआ. यहां सड़क से जा रही दो युवतियों पर फब्तियां कसना एक युवक को भारी पड़ गया. नाराज युवतियों ने युवक को पकड़कर उसकी डंडों से जमकर पिटाई कर दी. इस दौरान सड़क पर जमकर हंगामा हुआ. यहां तक की जाम भी लग गया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Social Media Viral Video) हो रहा है.
मामला सोमवार शाम का है, जब दो युवतियां सिविल लाइंस क्षेत्र के नीलम टॉकीज रोड (Roorkee Civil Lines Neelam Talkies) से होकर जा रही थीं. इस दौरान एक युवक उनका पीछा कर रहा था और उन पर लगातार फब्तियां कसने लगा. इस बात से युवतियां नाराज हो गईं और उन्होंने डंडा उठा लिया. बस इसके बाद क्या था. उन्होंने युवक को जमकर पीटना शुरू कर दिया. बीच सड़क पर युवक को डंडे से पीटते देख मौके पर लोग जमा हो गए. इस दौरान सड़क पर जाम भी लग गया.
मामला बढ़ता देख युवक जान बचाकर वहां से भागा. युवती काफी दूर तक युवक का पीछा करती रही. इसी दौरान किसी ने मोबाइल से वीडियो बना लिया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित कर दिया.
हालांकि अभी तक पुलिस को इस मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है. प्रभारी निरीक्षक महेश जोशी ने बताया कि इस मामले में पुलिस को तहरीर मिलती है तो छानबीन की जाएगी. हालांकि पुलिस वीडियो के आधार पर युवक और युवतियों को चिन्हित करने का प्रयास कर रही है.