उत्तराखंड

Roorkee: सड़क चलती लड़कियों को छेड़ रहा था, उठाया डंडा और कर दी धुनाई, सड़क पर हंगामा

Uttarakhand Roorkee girls beat young man with sticks haridwar, Haridwar News, Uttarakhand, Roorkee News, girls beat young man, girls beat fiercely with sticks, uttarakhand news, uttarakhand hindi news, Roorkee Latest News, Roorkee news in hindi, news in hindi, daily roorkee news, latest roorkee news, रुड़की न्यूज़, breaking roorkee news, roorkee news headlines, roorkee news headlines in hindi, online hindi news, hindi newspaper, live hindi news, hindi news, उत्तराखंड रुड़की लड़कियों ने युवक को डंडों से पीटा हरिद्वार, हरिद्वार समाचार, उत्तराखंड, रुड़की समाचार, लड़कियों ने युवक को पीटा, लड़कियों ने डंडों से की जमकर पिटाई, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड हिंदी समाचार, रुड़की नवीनतम समाचार, रुड़की समाचार हिंदी में, समाचार हिंदी में, दैनिक रुड़की समाचार, नवीनतम रुड़की समाचार, रुड़की समाचार, ब्रेकिंग रुड़की समाचार, रुड़की समाचार सुर्खियाँ, हिंदी में रुड़की समाचार सुर्खियाँ, ऑनलाइन हिंदी समाचार, हिंदी समाचार पत्र, लाइव हिंदी समाचार, हिंदी समाचार

रुड़की : उत्‍तराखंड (Uttarakhand) के रुड़की (Roorkee) में सोमवार शाम सड़क पर जमकर हंगामा हुआ. यहां सड़क से जा रही दो युवतियों पर फब्तियां कसना एक युवक को भारी पड़ गया. नाराज युवतियों ने युवक को पकड़कर उसकी डंडों से जमकर पिटाई कर दी. इस दौरान सड़क पर जमकर हंगामा हुआ. यहां तक की जाम भी लग गया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Social Media Viral Video) हो रहा है.

मामला सोमवार शाम का है, जब दो युवतियां सिविल लाइंस क्षेत्र के नीलम टॉकीज रोड (Roorkee Civil Lines Neelam Talkies) से होकर जा रही थीं. इस दौरान एक युवक उनका पीछा कर रहा था और उन पर लगातार फब्तियां कसने लगा. इस बात से युवतियां नाराज हो गईं और उन्‍होंने डंडा उठा लिया. बस इसके बाद क्‍या था. उन्‍होंने युवक को जमकर पीटना शुरू कर दिया. बीच सड़क पर युवक को डंडे से पीटते देख मौके पर लोग जमा हो गए. इस दौरान सड़क पर जाम भी लग गया.

मामला बढ़ता देख युवक जान बचाकर वहां से भागा. युवती काफी दूर तक युवक का पीछा करती रही. इसी दौरान किसी ने मोबाइल से वीडियो बना लिया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित कर दिया.

हालांकि अभी तक पुलिस को इस मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है. प्रभारी निरीक्षक महेश जोशी ने बताया कि इस मामले में पुलिस को तहरीर मिलती है तो छानबीन की जाएगी. हालांकि पुलिस वीडियो के आधार पर युवक और युवतियों को चिन्हित करने का प्रयास कर रही है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *