उत्तराखंड

उत्तराखंड: बजरंग दल ने किया कांग्रेस मुख्यालय का घेराव

उत्तराखंड: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के घोषणा पत्र में बजरंग दल को बैन करने की बात से नाराज बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने आज उत्तराखंड कांग्रेस मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन किया.

प्रदर्शन में बजरंग दल के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे,पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे बजरंग दल कार्यकर्ताओं को मुख्यालय के बाहर बैरीगेट लगाकर रोक,बैरीगेट के एक तरफ प्रदर्शनकारी बजरंग दल के कार्यकर्ता जबकि दूसरी तरफ कांग्रेस कार्यकर्ताओ में हल्की झड़प भी देखने को मिली,,कड़ी मशक्कत के बाद बजरंग दल और कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोका.

प्रदर्शन कर रहे  बजरंग दल के जिला अध्यक्ष विकास शर्मा ने कहा कि देशभक्ति जैसे संगठन को पीएफआई के साथ जोड़कर उसे बैन करने की बात कहना और वो पार्टी जो पूरे देश में इस्लामीकरण करने की बात कहती हो ,,कांग्रेस के इसी प्रयास को खत्म करने के लिए बजरंग दल को लेकर कांग्रेस पार्टी ऐसी बात कह रही है ,कांग्रेस पार्टी कभी भी अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो सकती है.

वहीं कांग्रेस ने इस पूरे प्रकरण पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कोई भी दल कांग्रेस को कमजोर समझने का प्रयास करेगा तो ईट का जवाब पत्थर से दिया जाएगा,साथ ही कहा कि बीजेपी सरकार जनता का ध्यान भटकाने के लिए यह सब करवा रही है सरकार को बताना चाहिए कि अंकिता भंडारी हत्याकांड का दोषी कहां है जंतर मंतर पर बैठे रेसलरो के साथ अभी तक न्याय क्यों नहीं हुआ.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *