उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल पर जानलेवा हमाला करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि एक युवक बीच सड़क पर अचानक से गाली गलौच करने लग गया और उसके बाद मंत्री पर हमला भी कर दिया. हमला होते ही कैबिनेट मंत्री और उनके टीम ने संदिग्ध व्यक्ति की जमकर पिटाई कर दी. वहीं इस पूरे घटनाक्रम में कैबिनेट मंत्री के कपड़े भी फट गये। दूसरी ओर हाथापाई का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंगलवार को किसी काम से जा रहे थे. तभी ऋषिकेश नेशनल हाईवे पर दो युवक मंत्री की कार को रोककर अपनी समस्या बताने लगे. इस दौरान एक युवक आक्रोशित हो गया और गाली गलौच करने लगा. फिर उसके बाद हाथापाई शुरू कर दी.
वहीं बताया जा रहा है कि मंत्री पर हमला करने वाले को पुलिस ने हिरासत में लिया. कैबिनेट मंत्री के पीए कौशल बिल्जवाण ने बताया कि युवकों ने मंत्री की वर्दी फाड़ने का भी प्रयास किया. इस बीच सुरक्षाकर्मी ने किसी तरह युवकों को वहां से हटाया तो वे ईट उठाकर मारने की कोशिश करने लगे सुरक्षाकर्मी की वर्दी भी फाड़ दी। और वहां से भाग निकले.
वहीं बताया जा रहा है कि पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ की जा रही है. वहीं युवक की पहचान सुरेंद्र सिंह नेगी के रूप में हुई है.