उत्तराखंड

उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी, ओलावृष्टि और बारिश के साथ ही बिजली गिरने की आशंका

उत्तराखंड में मौसम का मिजाज पल-पल बदल रहा है. मौसम विभाग ने अगले 3 दिन अनेक स्थानों पर आंधी तूफान के साथ ही हल्की से मध्यम बारिश ओलावृष्टि और बिजली गिरने की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने ऊंचाई वाले क्षेत्रों में गए, भेड़ बकरी पालकों को भी सावधान रहने की सलाह दी. मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह का कहना है कि आगामी दिनों में मौसम बिगड़ने से ओलावृष्टि और बारिश के साथ ही बिजली गिरने की घटनाएं हो सकती हैं. ऐसे में भेड़ पालकों के साथ सभी को सतर्क रहने की जरूरत है.

उन्होंने कहा कि ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भेड़ बकरी चराने जा रहे भेड़ पालकों को बिजली गिरने और ओलावृष्टि से होने वाले नुकसान से बचना चाहिए. वहीं उन्होंने बताया कि आगामी 3 दिनों में चारधाम लोकेशन में भी वेदर एक्टिविटी बनी रहेगी, उसकी वजह से तापमान काफी कम रहेगा. ऐसे में तीर्थ यात्रियों को पूरी तैयारी के साथ आगे जाना चाहिए और यदि जरूरत पड़े तो प्रशासन से मदद भी लेनी चाहिए.

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार छिटपुट बारिश की वजह से चारधाम मार्गों पर भूस्खलन होने के भी आसार हैं. जिससे रास्ता बंद हो सकता है. वहीं उन्होंने सलाह दी है कि जब थंडर स्टॉर्म एक्टिविटी चल रही होती है तो ऐसे में संयम से काम लेना चाहिए. इससे बचने का एकमात्र तरीका यही है कि यात्री सेफ जगह पर रुक जाएं, ताकि कोई दुर्घटना ना घट सके.

 पहाड़ों में एक बार फिर से मौसम करवट बदल दी है. देर रात से पहाड़ों में बारिश जारी है. केदारनाथ धाम की बात करें तो धाम में लगातार बारिश जारी है. हालांकि अभी यात्रा सुचारू है. सुबह के समय सोनप्रयाग से 10 हजार के करीब यात्री बारिश में ही केदारनाथ धाम के लिये रवाना हुए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *