उत्तराखंड

बाबा केदार की शरण में पहुंचे राहुल गांधी, भक्तों को परोसा भंडारा

उत्तराखंड: कांग्रेस नेता राहुल गांधी तीन दिन के प्रवास पर रविवार को केदारनाथ धाम पहुंचे. रविवार शाम राहुल गांधी करीब 5.30 बजे आरती में शामिल हुए थे. सोमवार सुबह कांग्रेस नेता ने धाम में भंडारा भी लगाया. रविवार को राहुल गांधी ने केदारनाथ धाम में पहुंचे भक्तों को अपने हाथ से चाय पिलाई. दोपहर में उन्होंने श्रद्धालुओं को भंडारा परोसा.

इस दौरान भंडारा खाने पहुंचे संत समाज के लोगों ने राहुल गांधी के सिर पर हाथ फेरकर उन्हें आशीर्वाद दिया. कई लोग कांग्रेस नेता के साथ तस्वीरें खिंचवाते हुए भी नजर आए. केदारनाथ धाम पहुंचे राहुल गांधी ने अपने समर्थकों को निराश न करते हुए उनका अभिवादन किया. केदारनाथ धाम में उनकी एक झलक पाने के लिए लोगों की भीड़ भी एकत्रित दिखी.

बाबा केदार के दर पर पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपने ये दिन सेवा में बिता रहे हैं. हर दिन उनका एक नया रूप देखने को मिल रहा है. उनके इस रूप को देखने के बाद उन्होंने कई लोगों का दिल जीत लिया है.

वो मंगलवार को भगवान भैरवनाथ मंदिर में इस अनुष्ठान में शामिल होंगे. बीते दिन राहुल गांधी जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचे तब भी पार्टी नेताओं से उनकी मुलाकात नहीं हुई. केदारनाथ धाम में भी एक मात्र पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ही केदारनाथ में उनके साथ नजर आए. राहुल गांधी ने केदारनाथ यात्रा को केवल निजी रखा. इसमें किसी भी प्रकार का राजनीतिक रंग देने से परहेज किया. सूत्रों के अनुसार सोमवार को राहुल गांधी केदारनाथ में भंडारा भी आयोजित करने जा रहे हैं। इसमें वो खुद सेवा कर सकते हैं। बीते दिनों स्वर्ण मंदिर दर्शन के दौरान भी वो ऐसा करते नजर आ चुके हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *