उत्तराखंड: अक्टूबर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड दौरे पर आ सकते हैं. अक्टूबर के दूसरे हफ्ते में उनके आने की चर्चाएं तेज हो गई है. पीएम मोदी के संभावित दौरे को लेकर भाजपा अलर्ट मोड पर है. शासन प्रशासन भी पीएम के दौरे की तैयारियों में जुट गया है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पीएम मोदी 11 अक्टूबर को पिथौरागढ़ आएंगे। सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री 11 अक्तूबर को नारायण आश्रम में विश्राम करेंगे। 12 अक्टूबर को पीएम चीन सीमा पर स्थित व्यास घाटी के ज्योलिकांग पहुंच कर आदि कैलाश के दर्शन करेंगे. इस दौरान वह स्थानीय ग्रामीणों से भी वार्ता करेंगे.
पिथौरागढ़ में पीएम स्पोर्ट्स स्टेडियम मे जनसभा को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री के संभावित दौरे की संभावना को इस लिए भी बल मिल रहा है क्योंकि तीन दिन पहले कुमाऊं आयुक्त और डीआईजी सहित अन्य उच्चाधिकारियों ने भी गुंजी का भ्रमण किया था. पीएम के संभावित दौरे को लेकर शासन-प्रशासन और भाजपा संगठन अलर्ट मोड पर हैं.