उत्तराखंड

चारधाम यात्रा मार्ग पर रात आठ से सुबह पांच बजे तक बंद रहेगी आवाजाही

भारी बारिश राज्य पर आफत बनकर बरस रही है. पहाड़ों से लेकर मैदान तक बारिश के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बारिश के बीच चारधाम यात्रा, हेमकुंड साहिब यात्रा और कांवर यात्रा आयोजित की जा रही है.

इस बीच चारधाम यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. चारधाम यात्रा मार्ग पर रात आठ बजे से सुबह पांच बजे तक यातायात बंद रहेगा.

भारी बारिश के कारण प्रशासन ने सुरक्षा कारणों से चारधाम यात्रा मार्ग पर रात आठ बजे से सुबह पांच बजे तक आवाजाही पर रोक लगा दी है. इस दौरान ऋषिकेश-बद्रीनाथ, रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड, कुंड-ऊखीमठ-चोपता-मंडल-गोपेश्वर हाईवे और गंगोत्री-यमुनोत्री हाईवे पर यातायात बंद रहेगा. हालांकि, इस दौरान आपातकालीन और सैन्य वाहनों की आवाजाही सुचारू रहेगी.

राज्य में हो रही बारिश से पहाड़ से लेकर मैदान तक जनजीवन अस्त-व्यस्त है. भारी बारिश के कारण पहाड़ों पर भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही हैं. जिसके चलते राज्य की 241 से ज्यादा सड़कें बंद हैं.

चारधाम यात्रा मार्ग पर पत्थर गिरने, भूस्खलन की घटनाएं सक्रिय होने के कारण निर्णय लिया गया है कि इस मार्ग पर सुबह पांच बजे से रात आठ बजे तक ही वाहन चलेंगे.

बता दें कि बीते शनिवार सुबह आठ बजे एक यात्री वाहन सोनप्रयाग से ऋषिकेश के लिए रवाना हुआ था. लेकिन यात्रियों से भरी ये गाड़ी गूलर के पास हादसे का शिकार हो गई. वहीं रात के समय मार्ग पर वाहनों का चलना बंद कर दिया गया.

बारिश के कारण यात्रियों को कोई परेशानी न हो, इसके लिए चारधाम मार्ग पर रात के समय वाहनों की आवाजाही न करने का निर्णय लिया गया है. इसके साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से भी यह फैसला काफी अहम है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *