उत्तराखंड: भारतीयक्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 20 साल के बाद अपने पैतृक गांव पहुंचे हैं. धोनी के साथ उनकी पत्नी साक्षी और परिचित भी पहुंचे हैं. इस बीच धोनी ने पत्नी के साथ अपने पैतृक गांव में यादगार लम्हों को कैमरे में कैद भी किया. इन तस्वीरों में साक्षी ने अपनी सादगी से सबका दिल जीत लिया है. इन तस्वीरों को साक्षी ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर की है. एक अन्य तस्वीर में धोनी कुछ बच्चों के साथ नजर आ रहे हैं.
धोनी बुधवार को अपने पैतृक गांव अल्मोड़ा के सालम स्थित ल्वाली गांव पहुंचे। महेंद्र सिंह धोनी, पत्नी साक्षी, बेटी और अपने दोस्तों संग अपने पैतृक गांव पहुंचे है. गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान महेंद्र सिंह धोनी ने पत्नी साक्षी और अपने दोस्तों के साथ गुरु गारयनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की. जैसे ही धोनी अपनी गाड़ी के काफिले के साथ गांव को निकले तो जगह-जगह उनकी एक झलक पाने के लिए उनके प्रशंसक बेताब दिखे. इस दौरान उनकी एक झलक पाने के लिए प्रशंसकों की भीड़ जुटी रही. धोनी ने कुल देवता समेत गांव के चार मंदिरों में पूजा अर्चना कर परिवार के कल्याण की कामना की.
गांव की बुजुर्ग महिलाओं ने धोनी और उनकी पत्नी का पारंपरिक तरीके से पूजन कर उन्हें तरक्की का आशीर्वाद दिया. काला चश्मा पहने साक्षी गांव के प्राकृतिक सौन्दर्य से अभिभूत नजर आई. साक्षी ने गांव की महिलाओं के साथ खूब बातचीत की.। इस दौरान महेंद्र सिंह धोनी ने बच्चों का हौसला अफजाई की. गांव के युवाओं ने धोनी से. वे 20 नवंबर तक उत्तराखंड में ही रहेंगे. 19 नवंबर को साक्षी का जन्मदिन है. माना जा रहा है कि पत्नी का बर्थडे सेलिब्रेट करने की माही परिवार के साथ उत्तराखंड पहुंचे हैं.