उत्तराखंड: पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश की वजह से केदारनाथ यात्रा को रोक दिया गया है। लगातार हो रही बारिश की वजह से सोनप्रयाग और गौरीकुंड पर ही केदारनाथ यात्रा को रोक दिया गया है.
यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए खराब मौसम की वजह से जिला प्रशासन ने यात्रियों को सोनप्रयाग और गौरीकुंड पर ही रोक दिया है. भारी बारिश की वजह से 4 राज्य सड़क और 10 लिंक रोड को बंद कर दिया गया है. भारी बारिश की वजह से मंदाकिनी और अलकनंदा नदी में पानी काफी बढ़ गया है.
उत्तराखंड में भारी बारिश के बीच मौसम विभाग ने 12 जुलाई के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की ओर से ट्वीट करके कहा गया है कि उत्तराखंड और पास के इलाकों में में 12 जुलाई को भारी बारिश हो सकती है.
इस बीच उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को कहा कि मौसम विभाग की ओर से भारी बारिश को लेकर जारी अलर्ट के बाद राज्य का प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि मानसून में हर वर्ष हमे प्राकृतिक आपदाओं का सामना करना पड़ता है. लगातार बारिश की वजह से कई जगहों पर भूस्खलन देखने को मिला है, नदियों का जलस्तर काफी बढ़ गया है। हम पुरी तरह से अलर्ट मोड पर हैं. सभी जिला प्राशासन के अधिकारी और राहत बचाव की टीम अपना काम कर रही हैं.