उत्तराखंड: कांग्रेस लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियों में जुट गई है. इसके लिए माहौल बनाने से पहले कांग्रेस उत्तराखंड में पद यात्रा निकालेगी. जिसमें कांग्रेस के बड़े नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी शामिल होंगे.
जो कि सितंबर में प्रस्तावित है. लेकिन जिस तरह से कांग्रेस के अंदर पदाधिकारी आपस में ही बयान बाजी कर रहे हैं. उससे एक बार फिर पार्टी की एकजुटता को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं. हालांकि प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा इसे परिवार का मामला बता रहे हैं.
लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस उत्तराखंड में नए रणनीति के साथ चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी में जुटी है. इसके लिए दिल्ली में हुए मंथन के बाद उत्तराखंड के मुद्दों को लेकर कांग्रेस प्रदेशभर मे पद यात्रा निकालेगी. जिसमें राहुल गांधी और प्रियंका भी शामिल होंगी. इसके लिए कांग्रेस कार्यक्रम तय करने में जुटी है.
7 अगस्त को इसको लेकर कांग्रेस के सीनियर नेता और प्रदेश प्रभारी देहरादून में बैठकर बातचीत करेंगे और कार्यक्रम की रुपरेखा तय करेंगे। एक तरफ कांग्रेस जहां चुनावी माहौल बनाने में जुटी है.
वहीं प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा का वायरल वीडियो कांग्रेस के लिए अब भी सिरदर्द बना हुआ है. पार्टी के महामंत्री राजेंद्र शाह इस मामले में अनुशासन समिति को अपना जबाव दे चुके हैं. लेकिन अब कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा दसौनी और महामंत्री राजेंद्र शाह एक दूसरे पर जमकर हमलावर है.
प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने महामंत्री राजेंद्र शाह पर पार्टी में अराजकता फैलाने, अनुशासनहीनता जैसे आरोप लगाए हैं. साथ ही सबूतों के साथ अपनी बात कहने का दावा किया है. इसका जबाव देते हुए शाह ने गरिमा पर उनका ही नहीं सभी संगठनों और आंदोलकारियों का अपमान करने का आरोप लगाया है.
साथ ही गरिमा को सबूत दिखाने की बात की है. नहीं तो इसकेखिलाफ वे कोर्ट जाने की बात कर रहे हैं. ऐसे में पार्टी के अंदर अब कार्यकर्ता और पदाधिकारियों के आपसी मतभेद खुलकर सामने आ चुके हैं. जिससे आने वाले दिनों में कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ सकती है. जिससे राहुल गांधी के दौरे से पहले माहौल सामान्य करने की प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के सामने चुनौती है.