उत्तराखंड में भारी बारिश से हुए नुकसान का जायजा और आपदा की स्थिति, राहत, बचाव कार्यों का फीडबैक लेने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री व प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम देहरादून पहुंचे. इस बीच बुधवार देर शाम को प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, सीएम पुष्करसिंह धामी और प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट की बैठक हुई. जिसमें प्रदेश भर के हालातों पर चर्चा की गई.
आपदा राहत प्रबंधन पर प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सराहना की. साथ ही केंद्र से हर मदद का आश्वासन दिया है. दुष्यंत कुमार गौतम ने कहा कि राज्य सरकार संगठन के साथ मिलकर आपदा का सामना करेगी. उन्होंने बताया कि केंद्र से मिली शुरुआती 413 करोड़ रुपये की मदद से सरकार सभी आपदा प्रभावितों को समुचित मदद मुहैया कराएगी.
भाजपा के प्रदेश प्रभारी ने कहा कि पार्टी आपदाग्रस्त क्षेत्रों में प्रभावितों की मदद के लिए सहायता केंद्र बनाएगी. बैठक के बाद भाजपा ने अपने विधायकों और संगठन से जुड़े लोगों को आपदाग्रस्त क्षेत्रों में रहने के निर्देश दिए हैं. इसके बाद भाजपा के विधायक शुक्रवार को फील्ड में उतरते हुए नजर आए. पार्टी प्रभारी ने आज पार्टी कार्यालय में सभी विधायकों और पदाधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक कर आपदा को लेकर रणनीति बनाई.
भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री व प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने दिल्ली में प्रदेश कांग्रेस नेताओं की बैठक पर तंज किया कि वे अपनी आपदा दूर करने के लिए दिल्ली भाग जाते हैं. आपदा में कांग्रेसियों को अपनी पार्टी बचाने की चिंता है, जबकि भाजपा को राज्य के लोगों की फिक्र है.