उत्तराखंड: हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग पर अटलाकोटी के पास आज सुबह हिमखंड आने के चलते यात्रा रोक दी गई. हिमखंड आने के कारण दो घंटे तक यात्रा बाधित रही. जिसके बाद हिमखंड को हटाया गया। उसके बाद ही यात्रा फिर से सुचारू की जा सकी.
आज सुबह हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग पर अटलाकोटी के समीप हिमखंड से रास्ता बाधित हो गया. इसके चलते करीब दो घंटे तक यात्रा को रोकना पड़ा. हिमखंड को हटाने के बाद घांघरिया से श्रद्धालु भेज गए। यात्रा शुरू होने के साथ ही मौसम खराब बना हुआ है. बार-बार मौसम के कारण यात्रा बाधित हो रही है.
मकुंड साहिब की तीर्थयात्रा मौसम खुलने के साथ ही चरम पर पहुंचने लगी है. दिन पर दिन यात्रियों की संख्या में इजाफा हो रहा है. रविवार को करीब 1700 तीर्थयात्री हेमकुंड साहिब की यात्रा पर पहुंचे.
जबकि यात्रा मार्ग पर अब भी बर्फ जमी हुई है. अटलाकुड़ी ग्लेशियर से हेमकुंड साहिब तक तीन किलोमीटर क्षेत्र में बर्फ के बीच तीर्थयात्री एक दूसरे का हाथ पकड़कर आगे बढ़ रहे हैं.
मौसम विभाग की ओर से कुछ दिन और मौसम खराब होने का पूर्वानुमान जारी किया गया है. मौसम विभाग ने चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, बागेश्वर, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है. इसके साथ ही इन इलाकों में तेज गर्जना के साथ 70 किलोमीटर की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं भी चल सकती हैं.