उत्तराखंड: उत्तराखंड में इन दिनों मैदानी इलाकों में चटक धूप खिली है तो वही पहाड़ी इलाको में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। इसी के साथ इस बीच एक खबर सामने आ रही है कि केदारनाथ में 2 लोगों की अचानक तबीयत बिगड़ गई जिसके बाद उनको हेलीकॉप्टर से एयर लिफ्ट कर फाटा पहुंचाया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें गुप्तकाशी अस्पताल भेजा गया है. बता दें कि मिली जानकारी के मुताबिक, रविवार को राजेश स्वामी व नरेश रावत की अचानक तबीयत बिगड़ गई. बताया जा रहा है कि दोनों का ऑक्सीजन लेवल कम हो गया था, जिससे उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी.
अचानक से दोनों की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें तुरंत एयरलिफ्ट कर फाटा ले जाया गया। फाटा में दोनों को प्राथमिक उपचार दिया गया. इसके बाद इन्हें गुप्तकाशी अस्पताल भेजा गया. जहां उनका ईलाज चल रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक दोनों का स्वास्थ्य अब ठीक है.
मिली जानकारी के मुताबिक रविवार को राजेश स्वामी व नरेश रावत अपने कारोबार को लेकर यहां काम कर रहे थे. इसी दौरान उनकी अचानक से तबीयत बिगड़ गई. दोनों का ऑक्सीजन लेवल कम हो गया. जिससे उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने लगी.
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि धाम में पिछले कई दिनों से बर्फबारी हो रही है जिसके कारण ठंड बढ़ गई है. कुछ ही दिन में केदारनाथ धाम के कपाट खुल जायेंगे. ऐसे में प्रशासन की तैयारी भी लगभग पूरी हो चुकी है. बताया जा रहा है कि जिन दो लोगों की तबीयत बिगड़ी है वह अपने कारोबार को लेकर यहां काम कर रहे थे. इसी दौरान अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई. ऐसे में तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों को हेलीकॉप्टर से फाटा पहुंचाया गया. जहां उनका प्राथमिक उपचार हुआ. बता दें कि अब दोनों का स्वास्थ्य ठीक है.